DIG कलानिधि नैथानी ने संभाला चार्ज:2010 बैच के हैं आईपीएस अधिकारी, मेरठ में आईजी नचिकेता झा का हुआ है तबादला
मेरठ में आईजी रेंज की पोस्ट पर डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मंगलवार देर रात चार्ज संभाल लिया। उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी डीआइजी कलानिधि नैथानी 2010 बैच के आइपीएस अफसर हैं। उनके पिता उमेश चंद्र नैथानी गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पद से रिटायर्ड हुए हैं। माता इंटर कालेज में प्रिंसिपल से रिटायर्ड हैं। उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। नैथानी ने बीटेक की पढ़ाई करने के बाद उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद से मास्टर्स डिग्री इन पुलिस मैनेजमेंट किया। भारत सरकार के सी-डाट यानी सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टैक्सीमैट्रिक्स बेंगलुरु और दिल्ली में भाभा एटामिक अनुसंधान केंद्र में नैथानी ने पांच साल तक बतौर इंजीनियर काम किया। 2010 में आइपीएस चुने गए। पहली तैनाती सहारनपुर में मिली। नैथानी की पत्नी दीप्ति चंदोला आइआरएस अफसर हैं। भाई नितिन नैथानी सेना में कर्नल हैं। अब तक वह पीलीभीत, बरेली, कुंभ मेला और गाजियाबाद में बतौर एसएसपी रह चुके हैं। डीआइजी बनने के बाद झांसी रेंज में उनकी तैनाती हुई थी।
What's Your Reaction?