GIC के चारों ओर बनेगी बाउंड्रीवॉल:उपचुनाव में रास्ता बंद करने से बना था चुनावी मुद्दा; प्रिंसिपल ने नगर निगम को लिखा लेटर
सीसामऊ उपचुनाव के मतदान से पहले गड्ढा खोदने की वजह से सुर्खियों में आया राजकीय इंटर कालेज (GIC) चुन्नीगंज चारों ओर से बंद होगा। कॉलेज के पीछे का रास्ता खुला होने की वजह से अभी वाहन सवार इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं। अब मतदान होने के बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य ने पीछे का रास्ता बाउंड्रीवाल बनाकर बंद करने के लिए नगर निगम को लिखा है। अंधेरा होते ही अराजकतत्व करते हैं गलत हरकत प्रिंसिपल ने पत्र में कहा है कि अराजक तत्वों द्वारा ऑडिटोरियम के पीछे स्थित बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया और रास्ते का प्रयोग किया जा रहा है। अंधेरा होते ही अराजक तत्वों द्वारा मादक पदार्थों का सेवन व जुआ होता है। जिस कारण विद्यालय की सुरक्षा को भी खतरा है। इसके साथ वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग होने के कारण विद्यालय की ग्राउण्ड की स्थिति भी खराब हो गई है। सरकारी कार्यक्रमों के लिए भी होता है प्रयोग जीआईसी मैदान सरकारी कार्यक्रमों के लिये इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही स्कूली छात्र यहां खेलते भी हैं। चुन्नीगंज चौराहे से लालइमली चौराहे तक अभी तक मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा था। इसकी वजह से बजरिया व ईदगाह की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें परेड जाना होता है जीआईसी के पीछे वाले रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। लोगों ने बना लिया वैकल्पिक मार्ग बाउंड्रीवॉल टूटी होने की वजह से लोगों ने इसे वैकल्पित मार्ग बना लिया है। लेकिन, मेट्रो का कार्य खत्म होने के बाद मुख्य मार्ग को खोल दिया गया है। लेकिन, शॉर्ट कट की वजह से अभी भी लोग बीएनएसडी स्कूल के सामने से जीआईसी होकर लाल इमली चौराहा पहुंच रहे हैं। कॉलेज का मैदान भी हो रहा खराब आवागमन होने की वजह से कॉलेज के रास्ते पर हमेशा वाहनों की कतार लगती है। इससे कॉलेज का मैदान भी खराब हो रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य के अनुसार यहां पर रात होते ही अराजक तत्व भी सक्रिय होते हैं। जिससे कॉलेज सुरक्षा का खतरा रहता है।
What's Your Reaction?