IPL ऑक्शन में पंजाब बिगाड़ेगा सबका खेल:₹110.5 करोड़ और 4 RTM कार्ड बाकी; 5 टीमों को कप्तान, 4 को विकेटकीपर चाहिए
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट रिलीज कर दी है। टीमें ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थीं। इसके बावजूद पंजाब ने 2 और बेंगलुरु ने 3 ही खिलाड़ियों को अपने साथ रखा। ऑक्शन में पंजाब के पास सबसे ज्यादा 110.50 करोड़ रुपए का बजट होगा। वहीं, राजस्थान के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपए होंगे। पर्स में ज्यादा रकम होने का मतलब साफ है, ऑक्शन के सबसे बड़े खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगाकर अपने टीम में शामिल कर लेना और किसी भी खिलाड़ी की बोली को बढ़ा देना। स्टोरी में 10 टीमों का रिटेंशन एनालिसिस और ऑक्शन में उनकी जरूरतों के बारे में जानेंगे... राजस्थान ने रिटेंशन पर सबसे ज्यादा खर्च किया
31 अक्टूबर 2024 तक टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी थी। सभी टीमों ने प्लेयर रिटेंशन के बारे में जानकारी दे दी। राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ी रिटेन करने के लिए 79 करोड़ रुपए खर्च किए, इसलिए उनके पास सबसे कम 41 करोड़ रुपए बाकी हैं। हैदराबाद और मुंबई ने 5-5 इंटरनेशनल प्लेयर रिटेन किए, इसलिए उनके पास 45 करोड़ रुपए बाकी हैं। वहीं पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 अनकैप्ड प्लेयर्स 9.50 करोड़ रुपए में रिटेन किए, इस कारण उनके पास ऑक्शन में सबसे ज्यादा 110.50 करोड़ रुपए रहेंगे। पंजाब के पास 4 RTM कार्ड भी मौजूद
पंजाब किंग्स ने 2 ही प्लेयर रिटेन किए, इस कारण टीम अब ऑक्शन में स्क्वॉड के 4 खिलाड़ियों को RTM यानी राइट टु मैच कार्ड के जरिए खरीद सकती है। ऑक्शन में बेंगलुरु के पास 3 और दिल्ली के पास 2 RTM कार्ड रहेंगे। हैदराबाद और राजस्थान के पास एक भी RTM कार्ड नहीं है, वहीं बाकी 5 टीमों के पास 1-1 RTM कार्ड बाकी है। राइट टु मैच कार्ड क्या होता है?
जिन भी टीमों ने 6 से कम प्लेयर्स रिटेन किए हैं, उन्हें ऑक्शन में राइट टु मैच यानी RTM कार्ड मिलेगा। RTM कार्ड से टीमें स्क्वॉड में शामिल पिछले खिलाड़ी को वापस अपने साथ रख पाएंगी। RTM को उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए पिछले सीजन RCB का हिस्सा रहे ग्लेन मैक्सवेल को ऑक्शन में MI ने 7 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीद लिया। अब RCB चाहें तो RTM कार्ड का इस्तेमाल कर मैक्सवेल को अपने साथ रख सकती है। हालांकि, इस बार MI के पास मैक्सवेल के लिए बोली बढ़ाने का ऑप्शन भी रहेगा। RTM का इस्तेमाल करने के बाद MI चाहें तो मैक्सवेल पर 10 करोड़ रुपए की बोली भी लगा सकती है। अब अगर RCB मैक्सवेल को अपने साथ रखना चाहेगी तो उन्हें 10 करोड़ रुपए देने होंगे। इसी के साथ उनका एक RTM कार्ड इस्तेमाल हो जाएगा। अगर RCB ने मना कर दिया तो मैक्सवेल 10 करोड़ रुपए में MI के हो जाएंगे। 5 टीमों को कप्तान की जरूरत रिटेंशन में सबसे चौंकाने वाला फैसला चैंपियन कोलकाता और दिल्ली ने किया। दोनों ने अपने युवा कप्तानों को रिलीज कर दिया। कोलकाता के पास तो RTM कार्ड भी बाकी नहीं है, इसलिए टीम श्रेयस अय्यर को अगर वापस शामिल करना चाहती है तो उन्हें अय्यर पर होने वाली बिडिंग वॉर जीतनी ही होगी। दिल्ली के पास जरूर 2 RTM कार्ड बाकी हैं, इससे टीम ऋषभ पंत को ऑक्शन में उतरने के बाद भी अपने साथ रख सकती है। इनके अलावा बेंगलुरु ने फाफ डु प्लेसिस, लखनऊ ने केएल राहुल और पंजाब ने सैम करन को रिलीज कर दिया। बेंगलुरु में विराट कोहली कप्तानी कर सकते हैं, वहीं बाकी 4 टीमों को कप्तान खरीदना ही होगा। 4 टीमों में विकेटकीपर नहीं मेगा ऑक्शन से पहले 6 ही टीमों ने विकेटकीपर बैटर को रिटेन किया। पंत, राहुल, जोस बटलर, ईशान किशन, फिल सॉल्ट, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, ग्लेन फिलिप्स, जॉनी बेयरस्टो और जितेश शर्मा जैसे विकेटकीपर को लेने के लिए ऑक्शन में बड़ी बोली लगेगी। इनमें बेंगलुरु, कोलकाता, गुजरात और मुंबई की टीमें विकेटकीपर के लिए बड़ी बोली लगाएंगी। क्योंकि चारों ने विकेटकीपर रिटेन नहीं किए। वहीं, चेन्नई धोनी के बैकअप को खरीदना चाहेगी। बाकी 5 टीमों को भी बैकअप विकेटकीपर की जरूरत रहेगी। 10 टीमों में किन प्लेयर्स की जरूरत... 1. कोलकाता को कप्तान और विकेटकीपर चाहिए
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 IPL की चैंपियन बनी KKR को ऑक्शन में कप्तान की सबसे बड़ी जरूरत है। टीम ने विकेटकीपर बैटर भी रिटेन नहीं किया, पिछले सीजन उनके पास सॉल्ट और गुरबाज के रूप में 2 अच्छे विकेटकीपर मौजूद थे। टीम ने मिचेल स्टार्क और वैभव अरोड़ा जैसे पेसर्स को भी रिलीज कर दिया। KKR ने 4 ऑलराउंडर, 1 बैटर और 1 स्पिनर रिटेन किया। इसलिए उनके पास ऑक्शन में कोई RTM कार्ड नहीं रहेगा। हालांकि, रिटेन हुए 6 खिलाड़ी पिछले फाइनल में प्लेइंग-11 का हिस्सा भी थे, इसलिए उनकी आधी प्लेइंग-11 सेट है। ऑलराउंडर्स से टीम का लोअर मिडिल ऑर्डर मजबूत बना हुआ है। टीम को अब टॉप ऑर्डर बैटर, पेसर्स, कप्तान और विकेटकीपर के साथ बैकअप प्लेयर्स की जरूरत है। 2. हैदराबाद में इंडियन प्लेयर्स की कमी
पिछली रनर-अप SRH ने अपने कप्तान पैट कमिंस, विकेटकीपर हेनरिक क्लासन और ओपनर ट्रैविस हेड के रूप में 3 विदेशी रिटेन किए। टीम ने अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में 2 ऑलराउंडर भी रिटेन किए। टीम ने भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर और वनिंदु हसरंगा जैसे टॉप क्लास गेंदबाजों को रिलीज कर दिया। हैदराबाद ने अपना टॉप ऑर्डर तो मजबूत रखा, लेकिन टीम में फिनिशर्स, स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों के साथ भारतीय प्लेयर्स की कमी है। ऑक्शन में उनके पास अनकैप्ड प्लेयर के लिए ही 1 राइट टु मैच कार्ड अवेलेबल है। उन्हें अब भारतीय प्लेयर्स खरीदकर अपनी गेंदबाजी और फिनिशिंग को मजबूत करना होगा। 3. राजस्थान ने गेंदबाज रिलीज किए
पिछले सीजन तीसरे नंबर पर रही राजस्थान रॉयल्स ने अपने 6 कोर प्लेयर्स को रिटेन किया। जिनमें ज्यादातर टॉप ऑर्डर बैटर्स हैं। टीम ने कप्तान संजू सैमसन और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के साथ फिनिशर शिमरोन हेटमायर को भी जाने नहीं दिया। हालांकि, टीम जोस बटलर, युजवेंद्र चहल, रवि अश्विन और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर सकी। 6 प्ल
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट रिलीज कर दी है। टीमें ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थीं। इसके बावजूद पंजाब ने 2 और बेंगलुरु ने 3 ही खिलाड़ियों को अपने साथ रखा। ऑक्शन में पंजाब के पास सबसे ज्यादा 110.50 करोड़ रुपए का बजट होगा। वहीं, राजस्थान के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपए होंगे। पर्स में ज्यादा रकम होने का मतलब साफ है, ऑक्शन के सबसे बड़े खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगाकर अपने टीम में शामिल कर लेना और किसी भी खिलाड़ी की बोली को बढ़ा देना। स्टोरी में 10 टीमों का रिटेंशन एनालिसिस और ऑक्शन में उनकी जरूरतों के बारे में जानेंगे... राजस्थान ने रिटेंशन पर सबसे ज्यादा खर्च किया
31 अक्टूबर 2024 तक टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी थी। सभी टीमों ने प्लेयर रिटेंशन के बारे में जानकारी दे दी। राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ी रिटेन करने के लिए 79 करोड़ रुपए खर्च किए, इसलिए उनके पास सबसे कम 41 करोड़ रुपए बाकी हैं। हैदराबाद और मुंबई ने 5-5 इंटरनेशनल प्लेयर रिटेन किए, इसलिए उनके पास 45 करोड़ रुपए बाकी हैं। वहीं पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 अनकैप्ड प्लेयर्स 9.50 करोड़ रुपए में रिटेन किए, इस कारण उनके पास ऑक्शन में सबसे ज्यादा 110.50 करोड़ रुपए रहेंगे। पंजाब के पास 4 RTM कार्ड भी मौजूद
पंजाब किंग्स ने 2 ही प्लेयर रिटेन किए, इस कारण टीम अब ऑक्शन में स्क्वॉड के 4 खिलाड़ियों को RTM यानी राइट टु मैच कार्ड के जरिए खरीद सकती है। ऑक्शन में बेंगलुरु के पास 3 और दिल्ली के पास 2 RTM कार्ड रहेंगे। हैदराबाद और राजस्थान के पास एक भी RTM कार्ड नहीं है, वहीं बाकी 5 टीमों के पास 1-1 RTM कार्ड बाकी है। राइट टु मैच कार्ड क्या होता है?
जिन भी टीमों ने 6 से कम प्लेयर्स रिटेन किए हैं, उन्हें ऑक्शन में राइट टु मैच यानी RTM कार्ड मिलेगा। RTM कार्ड से टीमें स्क्वॉड में शामिल पिछले खिलाड़ी को वापस अपने साथ रख पाएंगी। RTM को उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए पिछले सीजन RCB का हिस्सा रहे ग्लेन मैक्सवेल को ऑक्शन में MI ने 7 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीद लिया। अब RCB चाहें तो RTM कार्ड का इस्तेमाल कर मैक्सवेल को अपने साथ रख सकती है। हालांकि, इस बार MI के पास मैक्सवेल के लिए बोली बढ़ाने का ऑप्शन भी रहेगा। RTM का इस्तेमाल करने के बाद MI चाहें तो मैक्सवेल पर 10 करोड़ रुपए की बोली भी लगा सकती है। अब अगर RCB मैक्सवेल को अपने साथ रखना चाहेगी तो उन्हें 10 करोड़ रुपए देने होंगे। इसी के साथ उनका एक RTM कार्ड इस्तेमाल हो जाएगा। अगर RCB ने मना कर दिया तो मैक्सवेल 10 करोड़ रुपए में MI के हो जाएंगे। 5 टीमों को कप्तान की जरूरत रिटेंशन में सबसे चौंकाने वाला फैसला चैंपियन कोलकाता और दिल्ली ने किया। दोनों ने अपने युवा कप्तानों को रिलीज कर दिया। कोलकाता के पास तो RTM कार्ड भी बाकी नहीं है, इसलिए टीम श्रेयस अय्यर को अगर वापस शामिल करना चाहती है तो उन्हें अय्यर पर होने वाली बिडिंग वॉर जीतनी ही होगी। दिल्ली के पास जरूर 2 RTM कार्ड बाकी हैं, इससे टीम ऋषभ पंत को ऑक्शन में उतरने के बाद भी अपने साथ रख सकती है। इनके अलावा बेंगलुरु ने फाफ डु प्लेसिस, लखनऊ ने केएल राहुल और पंजाब ने सैम करन को रिलीज कर दिया। बेंगलुरु में विराट कोहली कप्तानी कर सकते हैं, वहीं बाकी 4 टीमों को कप्तान खरीदना ही होगा। 4 टीमों में विकेटकीपर नहीं मेगा ऑक्शन से पहले 6 ही टीमों ने विकेटकीपर बैटर को रिटेन किया। पंत, राहुल, जोस बटलर, ईशान किशन, फिल सॉल्ट, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, ग्लेन फिलिप्स, जॉनी बेयरस्टो और जितेश शर्मा जैसे विकेटकीपर को लेने के लिए ऑक्शन में बड़ी बोली लगेगी। इनमें बेंगलुरु, कोलकाता, गुजरात और मुंबई की टीमें विकेटकीपर के लिए बड़ी बोली लगाएंगी। क्योंकि चारों ने विकेटकीपर रिटेन नहीं किए। वहीं, चेन्नई धोनी के बैकअप को खरीदना चाहेगी। बाकी 5 टीमों को भी बैकअप विकेटकीपर की जरूरत रहेगी। 10 टीमों में किन प्लेयर्स की जरूरत... 1. कोलकाता को कप्तान और विकेटकीपर चाहिए
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 IPL की चैंपियन बनी KKR को ऑक्शन में कप्तान की सबसे बड़ी जरूरत है। टीम ने विकेटकीपर बैटर भी रिटेन नहीं किया, पिछले सीजन उनके पास सॉल्ट और गुरबाज के रूप में 2 अच्छे विकेटकीपर मौजूद थे। टीम ने मिचेल स्टार्क और वैभव अरोड़ा जैसे पेसर्स को भी रिलीज कर दिया। KKR ने 4 ऑलराउंडर, 1 बैटर और 1 स्पिनर रिटेन किया। इसलिए उनके पास ऑक्शन में कोई RTM कार्ड नहीं रहेगा। हालांकि, रिटेन हुए 6 खिलाड़ी पिछले फाइनल में प्लेइंग-11 का हिस्सा भी थे, इसलिए उनकी आधी प्लेइंग-11 सेट है। ऑलराउंडर्स से टीम का लोअर मिडिल ऑर्डर मजबूत बना हुआ है। टीम को अब टॉप ऑर्डर बैटर, पेसर्स, कप्तान और विकेटकीपर के साथ बैकअप प्लेयर्स की जरूरत है। 2. हैदराबाद में इंडियन प्लेयर्स की कमी
पिछली रनर-अप SRH ने अपने कप्तान पैट कमिंस, विकेटकीपर हेनरिक क्लासन और ओपनर ट्रैविस हेड के रूप में 3 विदेशी रिटेन किए। टीम ने अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में 2 ऑलराउंडर भी रिटेन किए। टीम ने भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर और वनिंदु हसरंगा जैसे टॉप क्लास गेंदबाजों को रिलीज कर दिया। हैदराबाद ने अपना टॉप ऑर्डर तो मजबूत रखा, लेकिन टीम में फिनिशर्स, स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों के साथ भारतीय प्लेयर्स की कमी है। ऑक्शन में उनके पास अनकैप्ड प्लेयर के लिए ही 1 राइट टु मैच कार्ड अवेलेबल है। उन्हें अब भारतीय प्लेयर्स खरीदकर अपनी गेंदबाजी और फिनिशिंग को मजबूत करना होगा। 3. राजस्थान ने गेंदबाज रिलीज किए
पिछले सीजन तीसरे नंबर पर रही राजस्थान रॉयल्स ने अपने 6 कोर प्लेयर्स को रिटेन किया। जिनमें ज्यादातर टॉप ऑर्डर बैटर्स हैं। टीम ने कप्तान संजू सैमसन और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के साथ फिनिशर शिमरोन हेटमायर को भी जाने नहीं दिया। हालांकि, टीम जोस बटलर, युजवेंद्र चहल, रवि अश्विन और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर सकी। 6 प्लेयर रिटेन करने के कारण राजस्थान को ऑक्शन में एक भी RTM कार्ड नहीं मिलेगा। इसलिए उन्हें बिडिंग वॉर के जरिए ही अपनी टीम मजबूत करनी होगी। यशस्वी जायसवाल और रियान पराग के भी होने से टीम के टॉप-5 बैटर्स सेट हैं। टीम ने संदीप शर्मा के रूप में एक ही गेंदबाज रिटेन किया। उन्हें अब टॉप क्लास स्पिनर और पेसर्स के साथ फिनिशर की भी जरूरत है। 4. मुंबई को विकेटकीपर और स्पिनर्स चाहिए
मुंबई इंडियंस ने हर बार की तरह अपने भारतीय प्लेयर्स पर ही दाव खेला। इनमें जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा शामिल हैं। टीम विदेशी प्लेयर्स पर कम ही निर्भर रहती है। MI विकेटकीपर ईशान किशन और फिनिशर टिम डेविड समेत किसी भी स्पिनर को रिटेन नहीं कर सकी। मुंबई ने 5 कैप्ड प्लेयर रिटेन किए, इसलिए ऑक्शन में उनके पास अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए एक RTM कार्ड मौजूद रहेगा। इससे टीम नेहल वाधेरा, आकाश मधवाल और नमन धीर जैसे प्लेयर्स को अपने साथ रख सकती है। ऑक्शन में टीम विकेटकीपर, फिनिशर, तेज गेंदबाज और स्पिनर खरीदने पर जोर लगाएगी। 5. चेन्नई में बैकअप विकेटकीपर नहीं
चेन्नई सुपरकिंग्स ने अनकैप्ड नियम का इस्तेमाल कर पूर्व कप्तान एमएस धोनी को 4 करोड़ रुपए में ही अपने साथ रख लिया। टीम ने कप्तान गायकवाड, ऑलराउंडर जडेजा और दुबे के साथ तेज गेंदबाज पथिराना को भी रिटेन किया। हालांकि, टीम कॉन्वे, रहाणे, रचिन, मुस्तफिजुर, शार्दूल और दीपक चाहर जैसे प्लेयर्स को रिटेन नहीं कर सकी। चेन्नई ने 4 कैप्ड और 1 अनकैप्ड प्लेयर रिटेन किया, इसलिए ऑक्शन में उनके पास 1 कैप्ड प्लेयर के लिए RTM कार्ड मौजूद रहेगा। चेन्नई ने 1 गेंदबाज, 1 बैटर, 1 विकेटकीपर और 2 ऑलराउंडर रिटेन किए। इसलिए उन्हें हर स्पॉट पर सपोर्टिंग खिलाड़ी चाहिए। टीम में बैकअप विकेटकीपर, बैटर्स, फिनिशर और स्पिनर्स के साथ पेसर्स की भी कमी है। 6. गुजरात का मिडिल ऑर्डर कमजोर
2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने 3 कैप्ड और 2 अनकैप्ड प्लेयर रिटेन किए। इनमें 2 ओपनर्स, 2 फिनिशर और राशिद खान के रूप में एक स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर मौजूद है। टीम डेविड मिलर, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्मद शमी को रिटेन नहीं कर सकी। 5 प्लेयर्स रिटेन करने के बाद ऑक्शन में टीम के पास 1 RTM कार्ड रहेगा, जिससे टाइटंस किसी एक कैप्ड खिलाड़ी को खरीद सकेगी। टीम की ओपनिंग और फिनिशिंग मजबूत है, लेकिन उन्हें मिडिल ऑर्डर बैटर्स, स्पिनर्स और पेसर्स की जरूरत है। 7. लखनऊ को कप्तान और ओपनर चाहिए
लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने कप्तान केएल राहुल और ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस को रिलीज कर दिया। टीम में विकेटकीपर निकोलस पूरन और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के रूप में 2 टॉप क्लास टी-20 प्लेयर्स हैं। वहीं लखनऊ ने 3 युवा भारतीय प्लेयर्स भी दाव खेल दिया। 5 खिलाड़ी रिटेन करने के बाद ऑक्शन में LSG के पास 1 RTM कार्ड रहेगा, जिससे टीम किसी एक कैप्ड प्लेयर को खरीद सकेगी। टीम की बॉलिंग मजबूत है, लेकिन उन्हें ओपनर्स, कप्तान और बैटिंग ऑर्डर के लिए खिलाड़ी खरीदने होंगे। उन्हें बैकअप गेंदबाज भी चाहिए, क्योंकि मोहसिन खान और मयंक यादव अक्सर इंजर्ड रहते हैं। 8. दिल्ली को भी कप्तान चाहिए
दिल्ली कैपिटल्स ने विकेटकीपर और कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया। हालांकि, चांस है कि टीम उन्हें ऑक्शन में RTM कार्ड से वापस शामिल कर ले। कैपिटल्स ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल और स्पिनर कुलदीप यादव के साथ ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल की विकेटकीपर जोड़ी को रिटेन किया। हालांकि, दिल्ली ने हैरी ब्रूक और एनरिक नॉर्त्या को रिलीज कर दिया। 4 खिलाड़ी रिटेन करने के बाद ऑक्शन में टीम के पास 2 RTM कार्ड बाकी हैं। जिससे टीम 2 कैप्ड प्लेयर खरीद सकती है। टीम की स्पिन बॉलिंग और फिनिशिंग मजबूत नजर आ रही है, लेकिन उन्हें टॉप ऑर्डर बैटर, कप्तान और तेज गेंदबाजों की जरूरत है। 9. बेंगलुरु में बड़े विदेशी प्लेयर्स नहीं
17 साल में 1 भी खिताब नहीं जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 ही खिलाड़ी रिटेन किए। इनमें बैटर विराट कोहली और रजत पाटीदार के साथ तेज गेंदबाज यश दयाल शामिल हैं। टीम ने पिछले कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स समेत तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ और लॉकी फर्ग्यूसन को रिलीज कर दिया। 3 ही खिलाड़ी रिटेन करने के बाद ऑक्शन में बेंगलुरु 3 RTM कार्ड लेकर उतरेगा, इससे टीम 3 कैप्ड प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है। RTM की मदद से RCB मैक्सवेल, जैक्स और सिराज को फिर खरीद सकती है। हालांकि, उन्हें बैटर्स, फिनिशर, विकेटकीपर, कप्तान और स्पिनर के साथ पेसर्स की भी जरूरत है। यानी उन्हें अपनी कोर टीम फिर से बिल्ड करनी होगी। 10. पंजाब फिर से बनाएगी पूरी टीम
पंजाब किंग्स ने अपनी पुरानी स्ट्रैटजी को फॉलो किया और ऑक्शन से पहले 23 खिलाड़ी रिलीज कर दिए। टीम ने शशांक सिंह और विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह के रूप में 2 ही खिलाड़ी रिटेन किए। पंजाब ने सैम करन, लियम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो, कगिसो रबाडा और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। 2 ही प्लेयर रिटेन करने के कारण ऑक्शन में PBKS 4 RTM कार्ड और 110.50 करोड़ रुपए लेकर उतरेगी। RTM से टीम 4 कैप्ड प्लेयर्स को अपने साथ रख सकेगी। ज्यादा पैसे होने के कारण टीम बड़े प्लेयर्स पर होने वाली बिडिंग वॉर को भी आसानी से जीत सकती है। हालांकि, टीम ने 2 ही बैटर्स रिटेन किए, इसलिए उन्हें कप्तान और बैटर्स के साथ स्पिनर और तेज गेंदबाज भी खरीदने हैं।