LDA में 63 शिकायतों का निस्तारण:नजूल की जमीन पर लगा था कबाड़ बाजार, कब्जा हटाने के लिए चला बुलडोजर

लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ का आयोजन किया गया। इसमें 63 शिकायतों का निस्तारण हुआ। वहीं, मोतीझील के पास नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा करने पर बुलडोजर चलाया गया। LDA सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 63 फाइलों का निस्तारण किया गया। इसमें रिफंड के 08, रजिस्ट्री के 14, फ्री-होल्ड के 17 और नामांतरण की 24 शिकायत शामिल थी। कबाड़ बाजार हटाकर जमीन खाली कराई नजूल भूमि पर अनाधिकृत रूप से संचालित कबाड़ बाजार को हटाकर लगभग 02 बीघा जमीन खाली करायी गई। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि ऐशबाग योजना के भदेवां में मोतीझील से सटी हुई नजूल भूमि खसरा संख्या-209 पर मोहम्मद यूसुफ समेत अन्य लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके कबाड़ का व्यवसाय किया जा रहा था। मोतीझील के निरीक्षण के दौरान नजूल भूमि से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए थे। शनिवार को अर्जन व अभियंत्रण अनुभाग की संयुक्त टीम ने स्थल पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। इस दौरान नजूल अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार हेमचन्द्र तिवारी और उनकी टीम ने 02 जेसीबी के माध्यम से अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करके कब्जेदारों को हटाया गया। इसके आसपास कुछ अवैध झुग्गी-झोपड़ी भी बनी हैं, उन्हें भी जल्द ही अभियान चलाकर हटवाया जाएगा।

Nov 30, 2024 - 23:25
 0  171.1k
LDA में 63 शिकायतों का निस्तारण:नजूल की जमीन पर लगा था कबाड़ बाजार, कब्जा हटाने के लिए चला बुलडोजर
लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ का आयोजन किया गया। इसमें 63 शिकायतों का निस्तारण हुआ। वहीं, मोतीझील के पास नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा करने पर बुलडोजर चलाया गया। LDA सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 63 फाइलों का निस्तारण किया गया। इसमें रिफंड के 08, रजिस्ट्री के 14, फ्री-होल्ड के 17 और नामांतरण की 24 शिकायत शामिल थी। कबाड़ बाजार हटाकर जमीन खाली कराई नजूल भूमि पर अनाधिकृत रूप से संचालित कबाड़ बाजार को हटाकर लगभग 02 बीघा जमीन खाली करायी गई। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि ऐशबाग योजना के भदेवां में मोतीझील से सटी हुई नजूल भूमि खसरा संख्या-209 पर मोहम्मद यूसुफ समेत अन्य लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके कबाड़ का व्यवसाय किया जा रहा था। मोतीझील के निरीक्षण के दौरान नजूल भूमि से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए थे। शनिवार को अर्जन व अभियंत्रण अनुभाग की संयुक्त टीम ने स्थल पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। इस दौरान नजूल अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार हेमचन्द्र तिवारी और उनकी टीम ने 02 जेसीबी के माध्यम से अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करके कब्जेदारों को हटाया गया। इसके आसपास कुछ अवैध झुग्गी-झोपड़ी भी बनी हैं, उन्हें भी जल्द ही अभियान चलाकर हटवाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow