अधिवक्ता परिषद ने लखनऊ में न्याय केंद्र में सुनवाई की:बीकेटी क्षेत्र के पल्हरी गांव में लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया गया
अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत के लखनऊ जिला इकाई ने बीकेटी क्षेत्र के पल्हरी ग्राम पंचायत में न्याय केंद्र का आयोजन किया। न्याय केंद्र शिविर की शुरूआत अवध प्रांत की महामंत्री मीनाक्षी परिहार ने किया। इस मौके पर अधिवक्ता परिषद के महामंत्री अमरेंद्र त्रिपाठी ग्राम प्रधान अमर सिंह यादव दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान लखनऊ के महामंत्री अवनीश राय और बीकेटी तहसील के संयोजक दामोदर सिंह उपस्थित रहे। प्रांत महामंत्री मीनाक्षी परिहार ने ग्रामीणों को कानून के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि भारत की न्याय व्यवस्था सभी के लिए सुलभ है। महामंत्री अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने सुलभ और अन्तिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचने में न्याय केंद्र की भूमिका को बताया। अधिवक्ता परिषद बीकेटी तहसील के संयोजक दामोदर सिंह ने ग्रामवासियों के विभिन्न प्रश्नों का निराकरण करते हुए उन्हें कानून की जानकारी दी। न्याय केंद्र शिविर का संचालन अधिवक्ता परिषद के महामंत्री अवनीश राय ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पल्हरी के ग्राम प्रधान अमर सिंह यादव ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर गांव के महिला और पुरुष उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?