अयोध्या जिला अस्पताल क़ो मिले सात लैब टेक्नीशियन:दो स्टार्फ नर्स व एक कम्प्यूटर आपरेटर की भी हुई तैनाती
अयोध्या जिला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन की कमी पूरी हो गई है। अस्पताल को सात लैब टेक्नीशियन मिले है। इसके साथ में दो स्टार्फ नर्स व एक कम्प्यूटर आपरेटर की तैनाती की गई है। श्रीराम चिकित्सालय व जिले के कुछ अन्य सरकारी अस्पतालों पर भी मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। मेडिकल स्टाफ ने कोविड के दौरान आउटसोर्सिंग के माध्यम से अपनी सेवाएं दी थी। इनका आउटसोर्सिंग एजेंसी के द्वारा फिर से समायोजन किया गया है। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने इसके लिए निर्देश जारी किया था। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद सभी की तैनाती की गई है। जिसमें जिला अस्पताल को सात नये लैब टेक्नीशियन, दो स्टाफ नर्स व एक कम्प्यूटर आपरेटर मिले है। श्रीराम चिकित्सालय में दो लैब टेक्नीशियन की तैनाती श्रीराम चिकित्सालय में दो लैब टेक्निशियन की तैनाती हुई है। रुदौली, सोहावल, पूराबाजार, बीकापुर, मिल्कीपुर के ब्लड स्टोरेज यूनिट में एक-एक लैब असिस्टेंट व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गद्दोपुर, कुमारगंज, अइहर, पनभरिया, पचियाना, हैदरगंज, शाहगंज, खडबडिया व सरायधनेठी में एक-एक लैब टेक्नीशियन की तैनाती की गई है। जिले के सरकारी अस्पतालों में एक साथ इतने रिक्त पदों पर मेडिकल स्टाफ के आ जाने से यहां सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी। डीपीएम राम प्रकाश पटेल ने बताया कि कोविड-19 में काम करने वाले मेडिकल स्टाफ का आउटसोर्सिंग के माध्यम से समायोजन हुआ है।
What's Your Reaction?