अयोध्या में पुलिस पर हमला करने वाला अरेस्ट:कांस्टेबल और होमगार्ड के साथ की थी मारपीट
अयोध्या कैंट थाना पुलिस ने यूपी 112 पीआरवी दस्ते के दीवान पर हमलाकर घायल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। मामला गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के बनवीरपुर गांव निवासी वैभव सिंह की ओर से अपरिचित मोबाइल नंबर से बार-बार फोनकर अभद्रता और जान से मार डालने की धमकी की सूचना दिए जाने के बाद गांव पहुंची पीआरवी दस्ते के मुख्य आरक्षी शिवराम और चालक होमगार्ड विनय पाठक के साथ भी मारपीट की गई थी। मामले में पीआरवी दस्ते के मुख्य आरक्षी ने बनवीरपुर निवासी श्रीराम सिंह पुत्र स्व जगजीवन सिंह और उनके पुत्रों त्रिपुरेश सिंह व प्रखर सिंह पर लाठी-डण्डा व लात-घूंसो से जानलेवा हमला करने और दहशत व अफरा तफरी फैलाने का आरोप लगाया था। शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ लोक सेवक पर हमला, सरकारी कार्य में बाधा, हमलाकर घायल करने समेत दहशत का माहौल पैदा करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी। वहीं पीड़ित वैभव सिंह ने भी पिता-पुत्र समेत पांच के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौच, धमकी और तोड़फोड़ की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कैंट पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया था। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया “ दर्ज मामलों में पुलिस ने पीआरवी के मुख्य आरक्षी पर हमला करने वालों आरोपियों में से एक त्रिपुरेश सिंह निवासी बनवीरपुर को दोपहर अब्बूसराय अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का पुलिस ने चालान किया है।
What's Your Reaction?