श्रावस्ती में हादसे के साथ खत्म हुआ यातायात माह:5 लोगों की मौत के बाद दूसरा हादसा, मासूम समेत 2 घायल
श्रावस्ती में यातायात माह नवंबर के समापन के दिन आज हादसों का दिन रहा। वहीं जहां दोपहर दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। वहीं कुछ ही देर के बाद दूसरे दर्दनाक सड़क हादसे में मासूम समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसमें 1 मासूम की हालत नाजुक बताई जा रही। श्रावस्ती में आज यातायात माह नवंबर का समापन था। जिसको लेकर समापन कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा था। ताकि बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं इसी बीच पहला दर्दनाक सड़क हादसा नेशनल हाईवे 730 से सामने आया है। जहां पर दो वाहनों की दर्दनाक टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। पहले हादसे के महज कुछ घंटे बाद दूसरा सड़क हादसा दूसरा दर्दनाक सड़क हादसा नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के तिलकपुर मोड़ के पास पहले हादसे के कुछ ही घंटे के बाद दूसरा सड़क हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि एक मासूम सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं आसपास के लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में मासूम को बहराइच रेफर किया गया है।
What's Your Reaction?