अयोध्या में सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत:24 नवंबर को थी बेटी किया शादी, सरयू पुल पर हुआ हादसा

अयोध्या के सरयू पुल पर मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में स्कूटी सवार से शिक्षिका की मौत हो गई है। व्यायाम शिक्षिका सविता सिंह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पार्ट टाइम व्यायाम शिक्षिका थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मंगलवार की सुबह करीब 9.30 बजे सविता सिंह देवकली स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी से स्कूटी से विद्यालय जा रही थी। महेशपुर गांव के पास नेशनल हाईवे मार्ग पर सरयू पुल पर तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दिया। ट्रक की ठोकर से सविता स्कूटी समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से उसे अयोध्या के श्रीराम अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अयोध्या कोतवाल प्रभारी मनोज शर्मा के मुताबिक “घटना गोंडा जनपद क्षेत्र की है, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है। 24 नवंबर को तय बेटी की शादी, घर में फैला मातम हादसे में जान गंवाने वाली महिला शिक्षिका सविता सिंह के पति पंकज सिंह बस्ती जिले के विक्रमजोत स्थित वाल्मीकि इंटर कॉलेज में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। सविता के पास बेटा व एक बेटी है। बेटी की शादी 24 नवंबर को तय है। शादी में महज चार दिन बचे हैं। पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा था। मंगलवार की सुबह हुए हादसे में सविता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी हैं।

Nov 19, 2024 - 15:50
 0  141.1k
अयोध्या में सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत:24 नवंबर को थी बेटी किया शादी, सरयू पुल पर हुआ हादसा
अयोध्या के सरयू पुल पर मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में स्कूटी सवार से शिक्षिका की मौत हो गई है। व्यायाम शिक्षिका सविता सिंह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पार्ट टाइम व्यायाम शिक्षिका थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मंगलवार की सुबह करीब 9.30 बजे सविता सिंह देवकली स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी से स्कूटी से विद्यालय जा रही थी। महेशपुर गांव के पास नेशनल हाईवे मार्ग पर सरयू पुल पर तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दिया। ट्रक की ठोकर से सविता स्कूटी समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से उसे अयोध्या के श्रीराम अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अयोध्या कोतवाल प्रभारी मनोज शर्मा के मुताबिक “घटना गोंडा जनपद क्षेत्र की है, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है। 24 नवंबर को तय बेटी की शादी, घर में फैला मातम हादसे में जान गंवाने वाली महिला शिक्षिका सविता सिंह के पति पंकज सिंह बस्ती जिले के विक्रमजोत स्थित वाल्मीकि इंटर कॉलेज में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। सविता के पास बेटा व एक बेटी है। बेटी की शादी 24 नवंबर को तय है। शादी में महज चार दिन बचे हैं। पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा था। मंगलवार की सुबह हुए हादसे में सविता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow