आगरा में टैंकर से 40 हजार लीटर तेल चोरी:पीड़ित की तहरीर पर ड्राइवर, ब्रोकर और ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आगरा के किरावली में टैंकर में भरे तेल के चोरी होने का मामला सामने आया है। बता दें कि मल्टी फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मक्के का 40 हजार 390 लीटर तेल भरकर, टैंकर को बीती 29 अक्तूबर को चालक निसार अहमद, रवि ऑयल रिफायनरी द्वारा मिर्षा ट्रांसपोर्ट के माध्यम से, गोडल गुजरात से गया बिहार के लिए भेजा गया था। जिसको 8 नवंबर को, प्रमोद मल्टी फूड कंपनी गया बिहार पहुंचना था। लेकिन यह टैंकर वहां नहीं पहुंचा। इसी बीच कंपनी के इंचार्ज ने मिर्षा ट्रांसपोर्ट कंपनी गुजरात पर फोन से संपर्क किया। वहां ट्रांसपोर्टर ने बताया कि ड्राइवर का मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है। इसके कुछ देर बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी से बताया गया कि, टैंकर आगरा जयपुर रोड के थाना किरावली क्षेत्र में, कोरई टोल के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर खड़ा है। जब टैंकर पर पहुंच कर देखा तो टैंकर लावारिस अवस्था में खाली खड़ा था। टैंकर से तेल गायब था। कंपनी के इंचार्ज कृष्ण गोपाल ने ड्राइवर, ब्रोकर एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ थाना किरावली पर तहरीर देकर मुकदमा कराया है। वहीं थाना प्रभारी केवल सिंह का कहना है पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Nov 16, 2024 - 14:30
 0  269.3k
आगरा में टैंकर से 40 हजार लीटर तेल चोरी:पीड़ित की तहरीर पर ड्राइवर, ब्रोकर और ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आगरा के किरावली में टैंकर में भरे तेल के चोरी होने का मामला सामने आया है। बता दें कि मल्टी फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मक्के का 40 हजार 390 लीटर तेल भरकर, टैंकर को बीती 29 अक्तूबर को चालक निसार अहमद, रवि ऑयल रिफायनरी द्वारा मिर्षा ट्रांसपोर्ट के माध्यम से, गोडल गुजरात से गया बिहार के लिए भेजा गया था। जिसको 8 नवंबर को, प्रमोद मल्टी फूड कंपनी गया बिहार पहुंचना था। लेकिन यह टैंकर वहां नहीं पहुंचा। इसी बीच कंपनी के इंचार्ज ने मिर्षा ट्रांसपोर्ट कंपनी गुजरात पर फोन से संपर्क किया। वहां ट्रांसपोर्टर ने बताया कि ड्राइवर का मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है। इसके कुछ देर बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी से बताया गया कि, टैंकर आगरा जयपुर रोड के थाना किरावली क्षेत्र में, कोरई टोल के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर खड़ा है। जब टैंकर पर पहुंच कर देखा तो टैंकर लावारिस अवस्था में खाली खड़ा था। टैंकर से तेल गायब था। कंपनी के इंचार्ज कृष्ण गोपाल ने ड्राइवर, ब्रोकर एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ थाना किरावली पर तहरीर देकर मुकदमा कराया है। वहीं थाना प्रभारी केवल सिंह का कहना है पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow