चंदौली पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक:चंदौली पुलिस ने स्कूलों में लगाया चौपाल, एंटी रोमियो टीम ने छह संदिग्धों को दी हिदायत
चंदौली में मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम तथा महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा शनिवार को अलग-अलग जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान महिलाओं को पुलिस की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा आपात स्थिति में पुलिस की डायल-112 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने का सुझाव दिया। इस दौरान छह संदिग्ध लोगों को चेतावनी देकर एंटी रोमियो टीम ने छोड़ दिया। आपको बता दें कि एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर पुलिस टीम के द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी अभियान के तहत शनिवार को एंटी रोमियो टीम तथा अन्य पुलिस कर्मियों ने कस्बा और स्कूलों में चौपाल लगाया। इस दौरान बताया गया कि अब महिलाओं और किशोरियों को अपनी समस्या को लेकर पुलिस के पास नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि पुलिस की ओर से गठित शक्ति दीदी टीम मौके पर जाकर मामले का निस्तारण करेगी। बताया कि पुलिस की ओर से वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 संचालित हैं। इन माध्यमों से भी लोग अपनी समस्याओं को बता सकती हैं। साथ ही बताया गया कि अपने आस-पास के लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करें। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है। तत्काल हेल्पलाइन नम्बर पर सूचना दें। ताकि पुलिस टीम मामले की जांच करके पीड़ित की मदद और दोषियों पर किया जा सकें।
What's Your Reaction?