आज कानपुर में सीसामऊ में प्रचार करेंगे योगी:90 मिनट तक शहर में रहेंगे; जनसभा के बाद 25 मिनट तक वोटर्स के साथ करेंगे बैठक

सीसामऊ उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ आज शहर में रहेंगे। 90 मिनट के कानपुर प्रवास के दौरान वे 35 मिनट दर्शनपुरवा स्थित जनसभा में वोटर्स के मन को टटोलेंगे, जबकि 25 मिनट तक वोटर्स के साथ बैठक भी करेंगे। सीसामऊ सीट पर योगी की ये दूसरी जनसभा होगी। चुनाव की घोषणा से पहले योगी एक जनसभा कर चुके हैं। अलीगढ़, मैनपुरी के बाद पहुंचेंगे कानपुर अलीगढ़, मैनपुरी के बाद वे कानपुर में सेंट्रल पार्क से जनसभा करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक उनका हेलीकॉप्टर कानपुर पुलिस लाइन में 03:50 पर लैंड करेगा। यहां से वे कार द्वारा 03:55 पर प्रस्थान करेंगे और शाम 4:05 बजे तक सेंट्रल पार्क पहुंचेंगे, जहां जनसभा को 04:55 तक संबोधित करेंगे। हेलिकॉप्टर के लिए बनाए गए दो रूट जनसभा के बाद चकेरी एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। 05:15 पर चकेरी एयरपोर्ट पहुंचकर वे 05:20 पर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। हालांकि एक दूसरा रूट भी प्रस्तावित है। आईटीआई में एक हैलीपैड बनाया गया है। यहां से जेके मंदिर होते हुए दर्शनपुरवा जाने का मार्ग बनाया गया है। पूरे दिन होती रही तैयारियां सीएम के आने को लेकर कानपुर में पूरे दिन तैयारियां होती रहीं। आईटीआई के मैदान पर हैलीपैड को अंतिम रूप देते कर्मचारी दिखाई दिए। यहां सफाई के लिए नगर निगम से 70 सफाई कर्मी लगाए गए थे। पहले गेट से बाहर निकलते ही पेड़ की लटकती हुई टहनियों को काटा गया। 8 हजार लोग तक पहुंच सकते हैं गेट से लेकर जेके मंदिर होते हुए दर्शनपुरवा के सेंट्रल पार्क तक सभी सड़कों पर पैचवर्क और सड़क के बीच में बने हुए डिवाइडर में कलर किया गया। 6 से 8 हजार लोगों के इस सभा में शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंच से 15 मीटर की दूरी पर डी बनाई गई है। यहां पर केवल सुरक्षा कर्मी रहेंगे। दो सेफ हाउस बनाए गए हैं। जिसमें से एक सीएम के लिए रिजर्व है जबकि दूसरा अन्य अतिथियों के लिए रिजर्व रहेगा। मीडिया कर्मियों के लिए भी यहां स्थान निर्धारित किया गया है। एक टेंट की क्षमता 2 हजार बताई गई है। कुल 4 टेंट बनाए गए हैं।

Nov 9, 2024 - 06:20
 0  501.8k
आज कानपुर में सीसामऊ में प्रचार करेंगे योगी:90 मिनट तक शहर में रहेंगे; जनसभा के बाद 25 मिनट तक वोटर्स के साथ करेंगे बैठक
सीसामऊ उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ आज शहर में रहेंगे। 90 मिनट के कानपुर प्रवास के दौरान वे 35 मिनट दर्शनपुरवा स्थित जनसभा में वोटर्स के मन को टटोलेंगे, जबकि 25 मिनट तक वोटर्स के साथ बैठक भी करेंगे। सीसामऊ सीट पर योगी की ये दूसरी जनसभा होगी। चुनाव की घोषणा से पहले योगी एक जनसभा कर चुके हैं। अलीगढ़, मैनपुरी के बाद पहुंचेंगे कानपुर अलीगढ़, मैनपुरी के बाद वे कानपुर में सेंट्रल पार्क से जनसभा करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक उनका हेलीकॉप्टर कानपुर पुलिस लाइन में 03:50 पर लैंड करेगा। यहां से वे कार द्वारा 03:55 पर प्रस्थान करेंगे और शाम 4:05 बजे तक सेंट्रल पार्क पहुंचेंगे, जहां जनसभा को 04:55 तक संबोधित करेंगे। हेलिकॉप्टर के लिए बनाए गए दो रूट जनसभा के बाद चकेरी एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। 05:15 पर चकेरी एयरपोर्ट पहुंचकर वे 05:20 पर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। हालांकि एक दूसरा रूट भी प्रस्तावित है। आईटीआई में एक हैलीपैड बनाया गया है। यहां से जेके मंदिर होते हुए दर्शनपुरवा जाने का मार्ग बनाया गया है। पूरे दिन होती रही तैयारियां सीएम के आने को लेकर कानपुर में पूरे दिन तैयारियां होती रहीं। आईटीआई के मैदान पर हैलीपैड को अंतिम रूप देते कर्मचारी दिखाई दिए। यहां सफाई के लिए नगर निगम से 70 सफाई कर्मी लगाए गए थे। पहले गेट से बाहर निकलते ही पेड़ की लटकती हुई टहनियों को काटा गया। 8 हजार लोग तक पहुंच सकते हैं गेट से लेकर जेके मंदिर होते हुए दर्शनपुरवा के सेंट्रल पार्क तक सभी सड़कों पर पैचवर्क और सड़क के बीच में बने हुए डिवाइडर में कलर किया गया। 6 से 8 हजार लोगों के इस सभा में शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंच से 15 मीटर की दूरी पर डी बनाई गई है। यहां पर केवल सुरक्षा कर्मी रहेंगे। दो सेफ हाउस बनाए गए हैं। जिसमें से एक सीएम के लिए रिजर्व है जबकि दूसरा अन्य अतिथियों के लिए रिजर्व रहेगा। मीडिया कर्मियों के लिए भी यहां स्थान निर्धारित किया गया है। एक टेंट की क्षमता 2 हजार बताई गई है। कुल 4 टेंट बनाए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow