आज विमल सोनी को रिमांड पर लेगी पुलिस:48 घंटे में पूछताछ करके एकता मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस, लखनऊ की फोरेंसिक करेगी दोबारा जांच
कानपुर के चर्चित एकता मर्डर केस में बुधवार को पुलिस हत्यारोपी विमल सोनी को 48 घंटे के लिए रिमांड पर लेगी। विवेचक ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने महज दो दिन की रिमांड दी है। अब बुधवार को विमल सोनी विवेचक अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू करेगा। इससे कि एकता मर्डर केस के हर पहलू पर पुलिस को जवाब मिल सके। एकता मर्डर केस की जांच कर रहे विवेचक धर्मेन्द्र कुमार राम ने पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में जो प्रार्थना पत्र दिया था। उसमें लिखा है कि विमल की निशानदेही पर खुदाई पर ऑफिसर्स क्लब से एकता का कंकाल बरामद हुआ था। अभियुक्त ने एकता का जिम बैग और मोबाइल फेंकने की बात कही है, लेकिन अभी तक वह बरामद नहीं हो सका है। शव काे दफनाने के लिए जो गड्ढा खोदा गया था, इतने कम समय में खोदना संभव नहीं है। इसके लिए कब से तैयारी की जा रही थी। उद्देश्य क्या था ह जानना जरूरी है। विमल ने पूछताछ के दौरान बताया था कि शादी तय होने से एकता नाराज थी, लेकिन जांच में उसका बयान झूठा पाया गया है। जबकि साल भर पहले ही उसकी शादी तय हुई थी, लेकिन कुछ ही दिनों में टूट भी गई थी। मोबाइल और बैग बरामद करने के साथ ही इस मर्डर केस से जुड़े हर एक सवाल का जवाब जानने के लिए पुलिस ने विमल सोनी को बुधवार सुबह 8 बजे से 48 घंटे के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेगी। पुलिस ने सात दिन का समय मांगा था, लेकिन कोर्ट ने नहीं दिया। अब पुलिस महज 48 घंटे में विस्तृत पूछताछ करके एकता मर्डर केस की गुत्थी सुलझाना बड़ी चुनौती बन गया है। डीएनए सैंपल की मिली अनुमति ऑफिसर्स क्लब से बरामद शव एकता का ही है या नहीं। इस बात की तस्दीक के लिए एकता की मां का डीएनए सैंपल लेना था। सीजेएम कोर्ट ने विवेचक ने प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट ने शुक्लागंज के ऋषि नगर में रहने वाली एकता की मां सुनीता गुप्ता का डीएनए सैंपल लेने की अनुमति दे दी है। अब बरामद कंकाल से सुनीता के डीएनए का मिलान कराया जाएगा। रिमांड के दौरान कोर्ट ने तय की शर्तें विमल से पूछे जाने वाले 10 बड़े सवाल हत्यारोपी विमल सोनी से पूछताछ के लिए पुलिस अफसरों ने सौ से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार की है। इसमें से 10 प्रमुख सवाल क्या पूछे जाएंगे। जिससे एकता मर्डर केस की मिस्ट्री का खुलासा हो सके। ये सवाल आपके सामने हैं।
What's Your Reaction?