आजमगढ़ में बोले सपा सांसद धर्मेंद्र यादव:विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा ने की है वोटो की लूट, जनता का नहीं लूट का है परिणाम
आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने मुबारकपुर में आयोजित उर्स में सहभागिता की। इसके साथ ही जिले में आयोजित कई शादी समारोह में भी हिस्सा लिया। मुबारकपुर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे सपा सांसद ने मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा के हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को कम सीटें मिलने के सवाल पर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को जनता का समर्थन मिला था और मिलता रहेगा। जनता हमारे साथ खड़ी है। उपचुनाव में भाजपा ने की वोटो की लूट भाजपा पर निशाना साधते हुए सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का कहना है कि विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा ने वोटो की लूट की है। यह पूरी लूट सत्ता पक्ष की ओर से की गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से गोलियों के नाम पर मतदाताओं को रोका गया। इसके साथ ही बिना वोटर के बूथ तक पहुंचे ही कुंदरकी विधानसभा में सारे वोट पड़ गए। चुनाव के दिन भाजपा के जितने भी पदाधिकारी थे। 15-15 गाड़ियां लेकर साथ चल रहे थे। यह परिणाम जनता का परिणाम नहीं है। बल्कि यह लूट का परिणाम है। धर्मगुरु धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र के सवाल पर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का कहना है कि कौन क्या कह रहा है। हर बात का जवाब हम नहीं देंगे। पर एक बात जरूर करेंगे कि आदेश बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान से चलेगा। इसके साथ ही कौन क्या कह रहा है कि नीयत से कह रहा है किसको फायदा पहुंचाने के लिए कह रहा है। इन बातों में जाने की जरूरत नहीं है।
What's Your Reaction?