आजमगढ़ में संपूर्ण समाधान दिवस में आए 71 मामले:छह मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण डीएम ने अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
आजमगढ़ जिले में मेहनगर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस संपूर्ण समाधान दिवस में जिले के डीएम नवनीत सिंह चहल और एसपी हेमराज मीणा के साथ-साथ जिले के सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने जनता की समस्याओं के समाधान के निर्देश देते हुए कहा कि यदि जनता की समस्याओं का समाधान तहसील स्तर पर हो जाए तो यहां के लोगों को मुख्यालय ना आना पड़े। ऐसे में सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागों की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए गए। जिससे की जनता को किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़े। जिले के डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। 71 मामलों में छह का हुआ निस्तारण आजमगढ़ जिले के मेहनगर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 71 मामले आये, जिसमे से 6 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। तथा शेष 65 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 48, पुलिस के 11, विकास के 9, नगर पंचायत के 1 एवं आपूर्ति के दो मामले शामिल हैं। डीएम ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त निस्तारित करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?