आजमगढ़ में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा:तीन दिन से अस्पताल में भर्ती था युवक, परिजनों ने लगाया एक साथ दो इंजेक्शन लगाने का आरोप
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के शारदा हास्पिटल में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जिले के कोतवाली नगर के रहने वाले अमित कुमार उर्फ गोलू गौड़ (27) पुत्र पूणेन्द्र लाल गौड़ की तीन दिन पहले बुखार और प्लेटलेटस डाउन होने की शिकायत पर सिधारी थाना क्षेत्र के शारदा हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस बारे में परिजनों का कहना है कि मरीज को दोनो टाइम इंजेक्शन लगना था। पर अस्पताल के डाक्टर ने दोनों इंजेक्शन एक साथ लगा दिया। इस कारण मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद अस्पताल के डाक्टर और कर्मचारी फरार हो गए। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान तोड़फोड और हाथा पाई की घटना भी हुई। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने डाक्टरों की पिटाई का भी आरोप लगाया है। परिजनों को हुई जानकारी तो शुरू हुआ हंगामा मरीज की मौत की जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मौके पर पुलिस बुला लिया। इस दौरान परिजन पुलिस से भी तकरार करते नजर आए। हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आला-अधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। वहीं जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक के घर के पास भी पुलिस तैनात कर दिया गया है। मृतक के परिजन अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
What's Your Reaction?