लखनऊ पुलिस ने दिया बड़ा कार्रवाई: अंतरराष्ट्रीय ठग कन्हैया लाल शर्मा गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी शुरू की थी। | indiatoday
लखनऊ कई राज्यों में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला शातिर ठग कन्हैया लाल शर्मा आखिरकार लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। हजरतगंज पुलिस ने इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के नेतृत्व में उसे गिरफ्तार कर लिया। कन्हैया लाल पर दिल्ली, मुंबई, बाँदा, वाराणसी, लखनऊ, महोबा, और कानपुर पुलिस की नजरें काफी समय से थीं, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर बच जाता था। कैसे करता था ठगी? कन्हैया लाल ने एक फर्जी कंपनी बनाकर बड़े-बड़े कारोबारियों से सरकारी ठेके और पट्टे दिलवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की। वह उनसे बड़ी रकम लेकर बदले में फर्जी चेक देता और फरार हो जाता। उसने लखनऊ में एक आलीशान अपार्टमेंट में अपना ऑफिस बना रखा था, जहां उसने अपने जैसे दिखने वाले हमशक्ल को बिठाया था, ताकि किसी छापे के दौरान पुलिस उसे पकड़ न सके। कई राज्यों की पुलिस कर चुकी थी दबिश इस ठग के पीछे दिल्ली, मुंबई, बाँदा, वाराणसी, और कानपुर की पुलिस कई बार दबिश दे चुकी थी, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। आखिरकार हजरतगंज पुलिस की टीम ने डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी के निर्देशन में एक जाल बिछाया और कन्हैया लाल शर्मा को धर दबोचा। बड़े कारोबारियों को बना चुका था शिकार कन्हैया लाल ने कई कारोबारियों को सरकारी ठेके दिलाने का झांसा देकर बड़ी रकम ऐंठी और खुद चंपत हो गया। पुलिस उसकी ठगी के तरीकों और अन्य मामलों की जांच में जुटी है।
What's Your Reaction?