इटावा में मुठभेड़ में शातिर चोर गिरफ्तार:राजकीय ठेकेदार के घर की थी चोरी, दो साथी पहले ही भेजे जा चुके जेल
इटावा में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान वांछित बदमाश अबरार को पुलिस ने गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अबरार बीते दिनों वैशाली पुरम में एक मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी के मामले में फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अबरार इटावा सफारी पार्क के पास बीहड़ में छुपा है। टीम ने इलाके की घेराबंदी की। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि चोरी के दौरान इस्तेमाल किया गया तमंचा और कारतूस बीहड़ में छुपा कर रखा गया है। फायरिंग के बाद पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई जब पुलिस उसे बरामदगी के लिए बीहड़ में ले गई, तो अबरार ने मौका पाकर तमंचा निकाला और पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और गोली उसके पैर में लग गई। लाखों की चोरी का खुलासा पुलिस ने बताया कि अबरार और उसके दो साथी 23 नवंबर को वैशाली पुरम के एक मकान से 2 लाख की नकदी और लाखों के गहने चोरी करके फरार हो गए थे। उसके दोनों साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मकान मालिक पुलकित यादव ने बताया कि चोरी के वक्त उनका किराएदार शादी में गया हुआ था। फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य सिविल लाइन थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं। घायल बदमाश का इलाज चल रहा है और जल्द ही उसे जेल भेजा जाएगा। मौके से तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।
What's Your Reaction?