उत्तरकाशी में मंत्री गणेश जोशी का तीखा विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार रोककर दिखाए काले झंडे
रैबार डेस्क: कृषि मंत्री गणेश जोशी को उत्तरकाशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के तीखे विरोध का... The post उत्तरकाशी में मंत्री गणेश जोशी का तीखा विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार रोककर दिखाए काले झंडे appeared first on Uttarakhand Raibar.
रैबार डेस्क: कृषि मंत्री गणेश जोशी को उत्तरकाशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा। कांग्रेस ने गंगोरी में कृषि मंत्री की कार रोककर काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस को उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। उसके बाद भी कांग्रेसी नहीं रुके और मंत्री और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेसियों का कहना है कि उत्तरकाशी जनपद में धराली जैसी भीषण आपदा के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी एक बार भी दौरे पर नहीं आए और मेलों में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि गणेश जोशी के पास पीएमजीएसवाई विभाग भी है लेकिन उत्तरकाशी में सबसे खस्ताहाल पीएमजीएसवाई की सड़कें ही हैं। गंगोरी-संगमचट्टी-अगोड़ा, ज्ञानसू-साल्ड-ऊपरीकोट, उत्तरौं आदि गांव को जोड़ने वाली सड़कों का वर्षों से डामरीकरण नहीं हो पाया है, बदहाल सड़कों पर हर दिन दुघर्टनाएं हो रही हैं। इसलिए जो मंत्री अपने विभागों के कार्यों को ही ठीक नहीं करवा सकता है, उसे जनपद में आने का कोई हक नहीं है।
कृषि मंत्री गणेश जोशी गंगोरी में आयोजित जन-जन के द्वार जन जन की सरकार कार्यक्रम और माघ मेले में शिरकत करने पहुंचे थे। जैसे ही कृषि मंत्री गणेश जोशी का काफिला गंगोरी पहुंचा, तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाकर वापस जाने की मांग की. इस दौरान पुलिस बल को उन्हें रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
मसूरी में भी जोशी पर कांग्रेस का हल्ला बोल
उधर मसूरी में कांग्रेस ने कृषि विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी पर गंभीर सवाल खड़े किए। कांग्रेस नेता सोनिया आनंद ने कहा कि कृषि मंत्री के संरक्षण में विभाग को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया है। किसानों के नाम पर करोड़ों रुपये की खुली लूट की जा रही है। एग्रो मित्र कृषि मेले के लिए टेंडर प्रक्रिया को पूरी तरह दरकिनार कर एक निजी कंपनी को पहले से ठेका दे दिया गया।उन्होंने कहा मेले के उद्घाटन से पहले ही कंपनी का पूरा सेटअप लग जाना इस बात का प्रमाण है कि टेंडर प्रक्रिया केवल औपचारिकता थी। उन्होंने सवाल उठाया कि जब किसान आज खाद, बीज और दवाओं के लिए भटक रहा है, तब किसानों के नाम पर जारी करोड़ों रुपये आखिर किसके संरक्षण में खर्च किए गए।
The post उत्तरकाशी में मंत्री गणेश जोशी का तीखा विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार रोककर दिखाए काले झंडे appeared first on Uttarakhand Raibar.
What's Your Reaction?