उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरा वाहन, 2 की मौत, 3 घायल, SDRF ने किया रेस्क्यू
जोशीमठ (चमोली), 20 नवंबर। उत्तराखंड के जनपद चमोली की उर्गम घाटी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टाटा सुमो वाहन (पंजीकरण संख्या UK11TA-1685) अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर …
जोशीमठ (चमोली), 20 नवंबर। उत्तराखंड के जनपद चमोली की उर्गम घाटी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टाटा सुमो वाहन (पंजीकरण संख्या UK11TA-1685) अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में वाहन में सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया वाहन के असंतुलित हो जाने से हादसा हुआ है। दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।
सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) पोस्ट जोशीमठ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर देवीदत्त बर्थवाल के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर जोखिम भरा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
कठिन पर्वतीय इलाके और गहरी खाई होने के बावजूद SDRF जवानों ने रस्सियों की मदद से खाई में उतरकर राहत एवं बचाव कार्य किया। रेस्क्यू टीम ने तीन घायलों को सकुशल बाहर निकालकर तत्काल प्रभाव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
वहीं, दो शवों को बरामद कर सड़क तक लाया गया और उन्हें जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मृतकों की शिनाख्त डीसीआर चमोली के अनुसार पूरी कर ली गई है।
घायल व्यक्ति:
कमलेश (25 वर्ष), निवासी ग्राम पल्ला (चालक)
मिलन, निवासी ग्राम सलुड
पूरन सिंह (55 वर्ष), निवासी ग्राम सलुड
मृतक:
कन्हैया (20 वर्ष), निवासी ग्राम सलुड
ध्रुव (19 वर्ष), निवासी ग्राम सलुड
What's Your Reaction?