उन्नाव में मशीन में फंसकर किशोर की मौत:सरसो की पेराई कराने गया था, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप

उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में भावाखेड़ा चौराहा पर संचालित कारखाने में लाही पिराने आया किशोर खली निकालते समय कोल्हू में फंसने से मौत हो गई। परिजनों ने कार्रवाई के साथ मुआवजे की मांग को लेकर एक्सप्रेस-वे के अंडर पास के नीचे सर्विस लेन पर शव रखकर जाम लगाया। घटना की सूचना पर हसनगंज एसडीएम, सीओ बांगरमऊ और इंस्पेक्टर ने मय फोर्स मौके पर पहुंचकर परिजनों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। उसके बाद पुलिस जाम खुलवाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। औरास थाना क्षेत्र के मैनी भावाखेड़ा गांव के रहने वाले राम आसरे उर्फ पूती का बेटा सचिन भावाखेड़ा चौराहा पर संचालित कारखाने में लाही पिराने के लिए गया था। जहां कोल्हू से खली निकालते समय उसमें फंसकर मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना प्रभारी अश्वनी मिश्र मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। घटना की सूचना मिलते ही हसनगंज एसडीएम रामदेव निषाद व बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया ने मौके पर पहुंचे। घटना की जांच बाद परिजनों से वार्ता कर हर संभव मदद व कार्रवाई का भरोसा दिलवाकर मामला शांत कराया। उसके बाद पुलिस जाम खुलवा सकी। जाम की स्थिति दो घंटे तक बनी रही। जाम खुलने के बाद मृतक सचिन के पिता राम आसरे की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है। मृतक सचिन तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।

Dec 1, 2024 - 13:30
 0  145.9k
उन्नाव में मशीन में फंसकर किशोर की मौत:सरसो की पेराई कराने गया था, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप
उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में भावाखेड़ा चौराहा पर संचालित कारखाने में लाही पिराने आया किशोर खली निकालते समय कोल्हू में फंसने से मौत हो गई। परिजनों ने कार्रवाई के साथ मुआवजे की मांग को लेकर एक्सप्रेस-वे के अंडर पास के नीचे सर्विस लेन पर शव रखकर जाम लगाया। घटना की सूचना पर हसनगंज एसडीएम, सीओ बांगरमऊ और इंस्पेक्टर ने मय फोर्स मौके पर पहुंचकर परिजनों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। उसके बाद पुलिस जाम खुलवाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। औरास थाना क्षेत्र के मैनी भावाखेड़ा गांव के रहने वाले राम आसरे उर्फ पूती का बेटा सचिन भावाखेड़ा चौराहा पर संचालित कारखाने में लाही पिराने के लिए गया था। जहां कोल्हू से खली निकालते समय उसमें फंसकर मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना प्रभारी अश्वनी मिश्र मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। घटना की सूचना मिलते ही हसनगंज एसडीएम रामदेव निषाद व बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया ने मौके पर पहुंचे। घटना की जांच बाद परिजनों से वार्ता कर हर संभव मदद व कार्रवाई का भरोसा दिलवाकर मामला शांत कराया। उसके बाद पुलिस जाम खुलवा सकी। जाम की स्थिति दो घंटे तक बनी रही। जाम खुलने के बाद मृतक सचिन के पिता राम आसरे की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है। मृतक सचिन तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow