एटा में घायल किशोरी की इलाज के दौरान मौत:एक दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुई थी, एक युवक की गई थी जान
एटा में अलीगंज थाना क्षेत्र के दाऊदगंज के पास दो दिन पहले हुए सड़क हादसे में एक और घायल की मौत हो गई। इस हादसे में ऑटो और बोलेरो कार की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को बेहतर इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहां 20 घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद किशोरी बबली ने भी दम तोड़ दिया। जसरथपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गैसिंहपुर निवासी अहसान खान ने अलीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा सलमान खान 6 नवंबर को अलीगंज से थ्री-व्हीलर में अपने गांव नदराला लौट रहा था। उसके साथ बबली और इमराना नाम की दो लड़कियां भी सवार थीं। जैसे ही थ्री-व्हीलर दाऊदगंज गांव के अरविंद शाक्य की चक्की के सामने पहुंचा। मैनपुरी की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में सलमान खान की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल बबली ने 7 नवंबर को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इमराना का अभी भी एटा के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अलीगंज थाना प्रभारी निर्दोष सेंगर ने बताया- हादसे में घायल बबली की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम आगरा में कराया गया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।
What's Your Reaction?