एलिवेटेड रोड से एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा:रिंग रोड से जुड़ेगा बिठूर, समग्र विकास समिति की बैठक में हुआ फैसला
कानपुर के जीटी रोड में बनने वाला एलिवेटेड रोड से एयरपोर्ट और घंटाघर से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है । यातायात सुगम करने के लिए घंटाघर-टाटमिल पुल को भी तीन लेन का किया जाएगा। रिंग रोड की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए इसे पौराणिक व धार्मिक नगरी बिठूर के पास मंधना-बिठूर राज्य मार्ग से जोड़ने का काम किया जाएगा। इसका निर्णय मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय समग्र विकास समिति की बैठक में लिए गए हैं। इससे संबंधित विभागों के अधिकारियों, कंसलटेंट कंपनी को भी निर्देश दिए गए। जनहित में रिंग रोड को और किन किन - मार्गों से जोड़ा जाए, इसका सर्वे कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी। मंडलायुक्त ने परियोजनाओं की समीक्षा की शहर के जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से से मंडलायुक्त ने कैंप कार्यालय में मौजूदा समय में निर्माणाधीन और प्रस्तावित परियोजनाओं की विभागवार समीक्षा की। सबसे पहले घंटाघर-टाटमिल पुल (रेलवे ओवरब्रिज) की समीक्षा भी की गई। शहर के पुराने पुल पर यातायात दबाब काफी है। मंडलायुक्त के निर्देश पर दो दिन पहले उच्च स्तरीय समग्र विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार, सेतु निगम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर डीके यादव, प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कुमार सेन आदि ने निरीक्षण किया था। टीम की रिपोर्ट के अनुसार इस पुल का विस्तारीकरण करते हुए घंटाघर से टाटमिल की तरफ पुल के दाहिनी ओर एक और लेन का निर्माण हो सकता है। साथ ही इस पुल को टाटमिल चौराहे से होते हुए जीटी रोड में बनने वाले एलिवेटेड रोड से जोड़ दिया जाए, तो घंटाघर ही नहीं बल्कि नयागंज, जनरलगंज सहित अन्य थोक बाजारों से लोगों को आने-जाने में आसानी से दक्षिणी क्षेत्र, प्रयागराज, लखनऊ की तरफ आ जा सकें। घंटाघर से पुल का टाटमिल के एलिवेटेड रोड से जोड़ा जाए समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने सुझाव दिया की घंटाघर से पुल को टाटमिल में बनने वाले एलिवेटेड रोड से जोड़ दिया जाए तो माल रोड, नयागंज, कलेक्टरगंज आदि क्षेत्रों से एयरपोर्ट और प्रयागराज जाने वालों को बहुत फायदा मिलेगा। मंडलायुक्त ने सेतु निगम के परियोजना अधिकारी को तीन लेन के नए सेतु को प्रस्तावित एलिवेटेड रोड से संपर्क करते हुए प्रस्ताव बनाने के निर्देश जारी किए हैं । इसी तरह जीटी रोड में गोल चौराहे से बनने वाले चार लेन के एलिवेटेड रोड को रामादेवी में एलिवेटेड रोड से जोड़ने का भी सुझाव दिया गया, ताकि एयरपोर्ट और प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधी कनेक्टिविटी हो जाए। वहीं, मंडलायुक्त ने इसके लिए एलिवेटेड रोड का सर्वे कर रही हेक्सा कंपनी को इसका मसौदा तैयार करने के निर्देश दिए है। 14 स्थानों को जोड़ने की योजना एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि रिंग रोड को 14 स्थानों पर जोड़ने का प्रावधान किया गया है। मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता व समन्वयक को निर्देश दिए कि इसके अतिरिक्त और देख लें कि शहर के और किस-किस स्थान में रिंग रोड से संपर्क की आवश्यकता है। रिंग रोड को बिठूर हो जोड़ने के लिए मंधना - बिठूर रोड, सहित दो स्थानों में जोड़ने का प्रस्ताव भी मांगा है।
What's Your Reaction?