कानपुर में छठ पूजा को लेकर बन रहे 14 घाट:गोविंद नगर विधायक ने किया निरीक्षण, एक करोड़ रुपए से हो रहा काम
कानपुर के गोविंद विधानसभा अंतर्गत छठी मैया पूजन के लिए एक करोड़ रुपये से ज्यादा का काम किया जा रहा है। कुल 14 घाटों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, इसका निरीक्षण करने विधायक सुरेन्द्र मैथानी शनिवार को पहुंचे। उन्होंने 10 घाटों का स्वयं भौतिक निरीक्षण करके, निर्माण कार्यों की प्रगति को भी मौके पर जाकर देखा। तेजी से निर्माण करने के आदेश विधायक ने विशेष रूप से छठी मैया के पूजा के लिए अर्मापुर नहर पर बन रहे घाट पर निर्माण कार्य धीमा देखकर वह भड़क गए। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त लहजे में नगर निगम के अधिकारी आरके सिंह को मौके से ही टेलीफोन करके हो रहे घाट निर्माण को तेजी से कराने का आदेश दिया। विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि आगामी छठ मैया के पूजन से पूर्व सभी छठ पूजा घाट को व्यवस्थित ढंग से तैयार कर लिया जाएगा। गोविंदनगर विधानसभा में ऐसा वातावरण दिया जाएगा कि जिससे पूरे शहर के छठी मैया के भक्तगण जिसमें माताएं बहनें आस्था का प्रकटीकरण भी करते हुए हर्षोल्लास के साथ सूर्य देवता को विधि विधान से पूजन अर्चन कर सकें। यहां बन रहे घाट विधायक सुरेन्द्र मैथानी जी ने बताया कि विधानसभा अंतर्गत हर हाल में समय पर रविदासपुरम छठ घाट, अरमापुर छठ घाट, बिहारी छट पूजा घाट, अरमापुर केवी 2 के सामने छठ घाट, महादेव नगर छठ घाट,विवेकानन्द नगर घाट,पनकी घाट, MIG पनकी घाट, प्रकाश विद्या मंदिर छठ घाट, नौरैया खेड़ा छठ घाट,CTI घाट, दबौली वेस्ट घाट, शास्त्री नगर सेटर पार्क घाट सहित सभी नये 14 घाटों को समय से पूर्व ही तैयार करवाने का काम किया जाएगा ।
What's Your Reaction?