कानपुर में पत्नी से अभद्रता का विरोध करना पड़ा भारी:दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल, पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
कानपुर में शिवराजपुर के राधन गांव में खेतों की तरफ से घर आ रहे पति-पत्नी को गाली गलौज कर रहा युवक का विरोध करना महंगा पड़ गया। युवक ने परिजनों के साथ मिलकर पति-पत्नी की पिटाई कर दी। लहुलूहान पति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लाठी-डंडों से कर दी पिटाई शिवराजपुर थाना क्षेत्र के राधन गांव निवासी महिला मंजू के अनुसार वह अपने पति अनिल कश्यप के साथ शाम को खेतों की तरफ से घर वापस लौट रही थी। तभी गांव निवासी ग्राम प्रधान का भतीजा मानसिंह उसके साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज करने लगा। जब उसने और उसकि पत्नी ने गाली-गलौज का विरोध किया, तब वह बोला गांव पहुंचा तब देखता हूं। इसके बाद वह लोग घर के लिए निकले लेकिन इससे पहले कि वो अपने घर पहुंचते उसने अपने पिता मुकेश कश्यप और चाचा ग्राम प्रधान राजेश कश्यप आदि के साथ मिलकर उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट करते हुए उनके पति की लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस से की मामले की शिकायत चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले। घटना के बाद घायल पति को थाने लेकर पहुंची मंजू देवी की शिकायत पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल अनिल को गंभीर हालत में कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित मंजू के अनुसार प्रधान का भतीजा एक बार पहले भी उनके साथ अभद्रता कर चुका है। तब भी उसने पुलिस से मामले की शिकायत की थी।
What's Your Reaction?