ताइक्वांडो खिलाड़ी हत्याकांड को लेकर लिखेंगे CM को पत्र:विधायक जगदीश नारायण बोले- यह देश की क्षति, ला सकता था ओलंपिक पद
जफराबाद के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय, अपने गांव के होनहार ताईक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की जमीनी विवाद के चलते हुई हत्या को लेकर बेहद दुख जताया है। विधायक ने कहा कि अनुराग एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी था, उसने जब भी मेडल जीते, आशीर्वाद लेने जरूर आता था। उन्होंने कहा कि अनुराग की हत्या मेरे गांव के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ी क्षति है। वह आगे चलकर ओलंपिक में भाग लेकर देश के लिए गोल्ड मेडल ला सकता था। विधायक ने प्रदेश सरकार से अनुराग के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की और यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखेंगे। गौरतलब है कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीपुर गांव में बुधवार की सुबह जमीनी विवाद के चलते पड़ोसियों ने ताईक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रमेश यादव को लखनऊ से और उसके पिता लालता यादव को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य हत्यारों की तलाश भी कर रही है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने इस मामले की मजिस्टेटी जांच का आदेश दिया है और प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर हल्का लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही कानून गो से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। वहीं एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने एक दारोगा और दो सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
What's Your Reaction?