कानपुर में रीजेंसी इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं का हंगामा:बोले-शर्तों के मुताबिक नहीं हो रहा काम, शिकायत करने गए तो प्रधानाचार्य ने खाली स्टांप में कराए हस्ताक्षर
कानपुर के रीजेंसी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज कल्याणपुर में गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। यह छात्र 2023-25 बैच के हैं। इन्होंने इंस्टिट्यूट के प्रबंध पर आरोप लगाया है कि जिस समय प्रवेश लिया था उस समय काफी शर्तें बताई गई थी, लेकिन उसके मुताबिक कोई काम नहीं हो रहा है और ऊपर से हम लोगों पर अलग-अलग तरह के दबाव बनाए जा रहे हैं, जिससे कि हम लोग काफी परेशान है। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र-छात्राओं को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत कराया। लिखित में थाने में की शिकायत छात्रों ने कल्याणपुर पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। इसमें आरोप लगाया कि प्रवेश के समय सभी छात्र-छात्राओं को अर्पित सर और रितु मैम ने काफी सारी शर्तों का जिक्र किया था, जिसमें की कहा गया था कि डीएमएलडी पूर्ण करने के बाद हम छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस/एमडी डॉक्टर के साथ तथा अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। अपनी प्रयोगशाला भी खोल सकते हैं। इसके अलावा कहां किया था कि 6 माह का अनुभव प्रमाण पत्र कॉलेज द्वारा दिया जाएगा जो कि आज तक नहीं मिला। तीसरी शर्त थी कि 100% सभी छात्राओं को स्कॉलरशिप आएगी वह भी नहीं आई अभी तक। चौथी शर्त बताई गई थी कि 100% रीजेंसी में प्लेसमेंट पढ़ाई के अनुसार ही होगा, जिसमें से प्लेसमेंट भी नहीं हुआ है और पांचवी शर्त थी कि सभी छात्र छात्राओं को कॉलेज की प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल कराया जाएगा वह भी नहीं कराया जाता है। खाली स्टांप पेपर में कराया साइन हंगामा करने वाले छात्र-छात्राओं का आरोप था कि जब प्रधानाचार्य से इस मामले की शिकायत की और उनसे पंजीकरण की फोटो कॉपी मांगी तो उन्होंने साफ देने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से एक खाली स्टांप पेपर में दबाव बनाकर साइन भी कर लिए। उस स्टांप पेपर का क्या हुआ क्या नहीं यह अभी तक नहीं बताया गया।
What's Your Reaction?