कानपुर में सांसद के घर के सामने महिला से चेन-स्नेचिंग:अकेले बाइक से जा रहे लुटेरे ने दिया वारदात को अंजाम, CCTV से तलाश में जुटी पुलिस

कानपुर रावतपुर थाना क्षेत्र में सांसद देवेंद्र सिंह भोले के घर के सामने बाइक सवार लुटेरा झपट्‌टा मारकर महिला की चेन लूटकर भाग निकला। महिला की चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग दौड़े तब तक शातिर लुटेरा भाग निकला। लुटेरा पहचान छिपाने के लिए हेलमेट लगाए हुए था। बाइक में आगे और पीछे के नंबर प्लेट में पूरे नंबर नहीं थे। रावतपुर और काकादेव थाने की पुलिस कई घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही। इसके बाद रावतपुर थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। दो घंटे तक रावतपुर और काकादेव थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही काकादेव पी-ब्लॉक में रहने वाली महिला साधना पाल ने बताया कि शनिवार शाम को वह मोहल्ले की महिलाओं के साथ घर लौट रही थी। सांसद देवेंद्र सिंह भोले के घर के सामने पहुंची ही थी कि सामने से आए अकेले बाइक सवार ने झपट्‌टा मारकर गले से चेन लूट लिया। जब तक महिला कुछ समझ पाती और शोर मचाया तो लुटेरा विजय नगर और डबलपुलिया रोड पर होते हुए भाग निकला। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद नीरज कुरील, भाजपा नेता अक्षय त्रिवेदी समेत अन्य लोग पहुंचे। डायल-112 पर सूचना दी। इसके बाद काकादेव और रावतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थाने की पुलिस करीब दो घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही। सीसीटीवी देखने के बाद साफ हुआ कि सड़क के उस पार रावतपुर और इधर काकादेव थाना है। मामला रावतपुर थाना क्षेत्र का होन के चलते देर शाम रावतपुर थाना प्रभारी ने पीड़िता से तहरीर ली और मामले में रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया है। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश में पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है। पति की आखिरी निशानी भी ले गए लुटेरे लूट के बाद से महिला साधना पाल काफी डरी हुई हैं। साधना ने बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है। उनके गले में पति की आखिरी निशानी थी। शातिर लुटेरा वह भी लूटकर भाग निकला। इसके साथ ही पुलिस पर भी संवेदनहीनता का आरोप लगाया है कि पुलिस मामले में फौरन रिपोर्ट दर्ज करके लुटेरे की तलाश करने की बजाए सीमा विवाद में घंटो उलझी रही। सांसद के घर के बाहर अगर लूट हो रही है तो आम आदमी कहां सुरक्षित है।

Nov 16, 2024 - 21:25
 0  272.5k
कानपुर में सांसद के घर के सामने महिला से चेन-स्नेचिंग:अकेले बाइक से जा रहे लुटेरे ने दिया वारदात को अंजाम, CCTV से तलाश में जुटी पुलिस
कानपुर रावतपुर थाना क्षेत्र में सांसद देवेंद्र सिंह भोले के घर के सामने बाइक सवार लुटेरा झपट्‌टा मारकर महिला की चेन लूटकर भाग निकला। महिला की चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग दौड़े तब तक शातिर लुटेरा भाग निकला। लुटेरा पहचान छिपाने के लिए हेलमेट लगाए हुए था। बाइक में आगे और पीछे के नंबर प्लेट में पूरे नंबर नहीं थे। रावतपुर और काकादेव थाने की पुलिस कई घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही। इसके बाद रावतपुर थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। दो घंटे तक रावतपुर और काकादेव थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही काकादेव पी-ब्लॉक में रहने वाली महिला साधना पाल ने बताया कि शनिवार शाम को वह मोहल्ले की महिलाओं के साथ घर लौट रही थी। सांसद देवेंद्र सिंह भोले के घर के सामने पहुंची ही थी कि सामने से आए अकेले बाइक सवार ने झपट्‌टा मारकर गले से चेन लूट लिया। जब तक महिला कुछ समझ पाती और शोर मचाया तो लुटेरा विजय नगर और डबलपुलिया रोड पर होते हुए भाग निकला। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद नीरज कुरील, भाजपा नेता अक्षय त्रिवेदी समेत अन्य लोग पहुंचे। डायल-112 पर सूचना दी। इसके बाद काकादेव और रावतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थाने की पुलिस करीब दो घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही। सीसीटीवी देखने के बाद साफ हुआ कि सड़क के उस पार रावतपुर और इधर काकादेव थाना है। मामला रावतपुर थाना क्षेत्र का होन के चलते देर शाम रावतपुर थाना प्रभारी ने पीड़िता से तहरीर ली और मामले में रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया है। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश में पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है। पति की आखिरी निशानी भी ले गए लुटेरे लूट के बाद से महिला साधना पाल काफी डरी हुई हैं। साधना ने बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है। उनके गले में पति की आखिरी निशानी थी। शातिर लुटेरा वह भी लूटकर भाग निकला। इसके साथ ही पुलिस पर भी संवेदनहीनता का आरोप लगाया है कि पुलिस मामले में फौरन रिपोर्ट दर्ज करके लुटेरे की तलाश करने की बजाए सीमा विवाद में घंटो उलझी रही। सांसद के घर के बाहर अगर लूट हो रही है तो आम आदमी कहां सुरक्षित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow