कार सवारों ने कार में डालकर पिता को पीटा:जुआ खेलने के दौरान बेटे का आरोपियों से हुआ था विवाद, चार के खिलाफ केस दर्ज
घाटमपुर के जगदीशपुर गांव में जुआ खेलने के दौरान युवकों के बीच विवाद हो गया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक के पिता को पकड़ लिया और उन्हें कार में डाल लिया। चलती कार में उनके साथ मारपीट की। इसके बाद 2 किलोमीटर दूर गांव किनारे छोड़कर भाग निकले। पीड़ित ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। घाटमपुर थाना क्षेत्र में जगदीशपुर गांव निवासी दीपचंद पाठक ने घाटमपुर थाने में दर्ज कराए हुए मुकदमे में बताया कि वह टायर पंचर की दुकान पर नरेंद्र सिंह और राहुल तिवारी के साथ बैठे हुए थे। इस दौरान जगदीशपुर की ओर से इको कार से चन्द्रजीत यादव, विनय पाण्डेय, अंकित पाण्डेय तथा छोटे राजा आए। उन्हें गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। दो किमी दूर छोड़कर भागे जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें जबरन पड़कर गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद आरोपियों और उनके साथियों ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद दो किमी दूर छोड़कर भाग निकले। उन्होंने बताया कि वह उनके छोटे बेटे अंकित को बुलाने को कह रहे थे। देर रात अंकित का उक्त लोगों के साथ जुआ खेलने को लेकर कहा सुनने के बाद विवाद हुआ था। उनके बड़े बेटे आशीष ने पिता को गाड़ी में लेकर जाने और मारपीट की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख आरोपी उन्हे गांव के किनारे छोड़कर भाग निकले। आरोपियों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। घाटमपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय कहते हैं कि आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
What's Your Reaction?