किसानों ने हरदोई कानपुर मार्ग पर किया चक्का जाम:खाद की किल्लत पर आक्रोश, पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया शांत
हरदोई में खाद की भारी किल्लत से परेशान किसानों का गुरुवार को गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में हरदोई के बिलग्राम इलाके के गुस्साए किसानों ने हरदोई-कानपुर मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद जाम खुलवाकर ट्रैफिक सामान्य कराया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी राकेश सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आधे घंटे तक लगा रहा जाम बता दें कि पिछले कई दिनों से किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसके कारण किसानों में काफी आक्रोश है। गुरुवार को सुबह से ही लाइन में लगने के बावजूद जब कई किसानों को खाद नहीं मिली तो उन्होंने हरदोई कानपुर मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी उमाकांत दीपक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क के दोनों ओर ट्रैफिक रुका रहा और वाहनों की लंबी कतार लगी रही। आश्वासन के बाद भी नहीं मिली खाद जाम के बाद अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि टोकन सिस्टम के माध्यम से खाद का वितरण किया जाएगा, लेकिन देर शाम तक एक भी किसान को खाद नहीं मिल पाई थी। एक जमुना देवी (75) ने रोते हुए बताया कि वह पिछले चार दिनों से एक बोरी खाद के लिए आ रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें एक बोरी भी नहीं मिल पाई। हालांकि, पुलिस ने उन्हें एक बोरी का टोकन दिलवाया। गोदाम प्रभारी ने बताया कि बुधवार की रात 300 बोरी डीएपी खाद पहुंची थी और गुरुवार दोपहर 2 बजे तक 600 और बोरियां आई हैं। फिलहाल उनके पास 900 बोरियों का स्टॉक है, जिसे टोकन के आधार पर प्रति किसान दो बोरी वितरित किया जाएगा।
What's Your Reaction?