गोमतीनगर इलाके में इंजीनियर के घर ताला तोड़कर चोरी:पीजीआई में तीन घरों को बनाया निशाना, हजरतगंज में एक घर में दो बार घुसा चोर

गोमतीनगर में बिजली विभाग के इंजीनियर के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की नकदी व जेवर पार कर दिया। इंजीनियर ऑफिस में थे जबकि पत्नी गोरखपुर में शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वहां से लौटी तो घर का ताला टूटा मिला। वहीं, चोरों ने पीजीआई में तीन मकानों को निशाना बनाया। हजरतगंज में चोरों ने एक मकान में दो दिन लगातार चोरी की। गोमतीनगर के विनीतखंड-4 धर्मेंद्र कुमार यूपीपीसीएल में अधीक्षण अभियंता हैं। 14 नंवबर को धर्मेंद्र ऑफिस गए थे। उनकी पत्नी रीता पासवान शादी समारोह में शामिल होने गोरखपुर गई थी। घर में पेंटर राधेश्याम देखरेख के लिए था। जो पहली मंजिल पर था। शाम को रीता वापस लौट रही थी। बीबीडी पहुंचने पर उन्होंने राधेश्याम को कॉल किया। राधश्याम ने बताया कि हनीमैन चौराहे पर कुछ काम से आया है। शाम करीब 6 बजे वो घर पहुंची, तो घर का ताला टूटा मिला। चोरों ने 15 हजार रुपए की नकदी व लाखों के जेवर चोरी कर ले गए। तीन घरों में लगातार की चोरी पीजीआई के कल्ली पश्चिम स्थित साहू कॉलोनी के रहने वाले राजलक्ष्मी शुक्ला 13 नवंबर को वह परिवार के साथ राजस्थान घूमने गए थे। शुक्रवार सुबह जब वह घर पहुंचे, तो घर का ताला टूटा था। चोरों ने अलमारी में रखे एक लाख रुपए के जेवर, नगदी, साड़ियां व नल की टोटी चोरी कर ली। इसके बाद छत के रास्ते पड़ोसी केके तिवारी के घर में घुस गए। वहां किराएदारों को कमरे में देख जीने का दरवाजा बाहर से बंद कर भाग गए। इसके बाद दिनेश मिश्रा के बंद मकान को निशाना बनाया। चोर दिनेश मिश्रा के घर का डीवीआर उखाड़ ले गए। दो दिन लगातार घर में घुसा चोर हजरतगंज के जापलिंग रोड के रहने वाले अकील अहमद के घर में 13 नवंबर को चोर घुसकर 13 हजार रुपए नगदी और एक मोबाइल लेकर भाग गया। चोरों इसके बाद 15 नंवबर को फिर से घर में चोरी के लिए घुस गया। इस दौरान आंख खुल गई तो उसे पकड़ने के लिए दौड़ाया लेकिन भाग निकला। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं।

Nov 16, 2024 - 21:45
 0  249.9k
गोमतीनगर इलाके में इंजीनियर के घर ताला तोड़कर चोरी:पीजीआई में तीन घरों को बनाया निशाना, हजरतगंज में एक घर में दो बार घुसा चोर
गोमतीनगर में बिजली विभाग के इंजीनियर के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की नकदी व जेवर पार कर दिया। इंजीनियर ऑफिस में थे जबकि पत्नी गोरखपुर में शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वहां से लौटी तो घर का ताला टूटा मिला। वहीं, चोरों ने पीजीआई में तीन मकानों को निशाना बनाया। हजरतगंज में चोरों ने एक मकान में दो दिन लगातार चोरी की। गोमतीनगर के विनीतखंड-4 धर्मेंद्र कुमार यूपीपीसीएल में अधीक्षण अभियंता हैं। 14 नंवबर को धर्मेंद्र ऑफिस गए थे। उनकी पत्नी रीता पासवान शादी समारोह में शामिल होने गोरखपुर गई थी। घर में पेंटर राधेश्याम देखरेख के लिए था। जो पहली मंजिल पर था। शाम को रीता वापस लौट रही थी। बीबीडी पहुंचने पर उन्होंने राधेश्याम को कॉल किया। राधश्याम ने बताया कि हनीमैन चौराहे पर कुछ काम से आया है। शाम करीब 6 बजे वो घर पहुंची, तो घर का ताला टूटा मिला। चोरों ने 15 हजार रुपए की नकदी व लाखों के जेवर चोरी कर ले गए। तीन घरों में लगातार की चोरी पीजीआई के कल्ली पश्चिम स्थित साहू कॉलोनी के रहने वाले राजलक्ष्मी शुक्ला 13 नवंबर को वह परिवार के साथ राजस्थान घूमने गए थे। शुक्रवार सुबह जब वह घर पहुंचे, तो घर का ताला टूटा था। चोरों ने अलमारी में रखे एक लाख रुपए के जेवर, नगदी, साड़ियां व नल की टोटी चोरी कर ली। इसके बाद छत के रास्ते पड़ोसी केके तिवारी के घर में घुस गए। वहां किराएदारों को कमरे में देख जीने का दरवाजा बाहर से बंद कर भाग गए। इसके बाद दिनेश मिश्रा के बंद मकान को निशाना बनाया। चोर दिनेश मिश्रा के घर का डीवीआर उखाड़ ले गए। दो दिन लगातार घर में घुसा चोर हजरतगंज के जापलिंग रोड के रहने वाले अकील अहमद के घर में 13 नवंबर को चोर घुसकर 13 हजार रुपए नगदी और एक मोबाइल लेकर भाग गया। चोरों इसके बाद 15 नंवबर को फिर से घर में चोरी के लिए घुस गया। इस दौरान आंख खुल गई तो उसे पकड़ने के लिए दौड़ाया लेकिन भाग निकला। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow