ग्राम विकास अधिकारी ने घर में घुसकर दंपति को पीटा:फतेहपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे थे 5 लाख, पैसे वापस मांगने पर विवाद
फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र के परसिद्धपुर गांव में एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार युवक जब पैसे वापस मांगने पहुंचा, तो ग्राम विकास अधिकारी ने अपने छोटे भाई और अन्य साथियों के साथ युवक के घर में घुसकर पति-पत्नी की लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। गांव वालों ने हमलावरों को घेरा, गाड़ी तोड़ी घटना के दौरान जब पीड़ित नीरज सिंह और उनकी पत्नी सुमन सिंह पर हमला हो रहा था, तो शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तीन हमलावरों को पकड़ लिया और उनकी चार पहिया गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। दी जान से मारने की धमकी नीरज सिंह ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि ग्राम विकास अधिकारी रवींद्र सिंह ने 2016 में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपए लिए थे। जब उनसे पैसे वापस मांगे गए तो वह अपने छोटे भाई वीरू और गुंडों के साथ 20 नवंबर की सुबह घर में घुस आए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। नीरज ने आरोप लगाया कि रवींद्र सिंह के भाई वीरू ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज भी किया। थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल, दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात सामने आई है। मामले की जांच जारी है।
What's Your Reaction?