नोएडा की गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग:12 दमकल की गाड़ियों ने 3 घंटे में पाया काबू, शॉट सर्किट बताई वजह
नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक गारमेंट इंडस्ट्री में भीषण आग लग गई। आग कंपनी के फर्स्ट फ्लोर पर लगी। जिस समय ये हादसा हुआ कंपनी बंद थी। पास की कंपनी के गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। घटना सुबह पांच बजे के आसपास की हे। लेकिन दमकल विभाग को सूचना मिलने में काफी देर हो गई । मौके पर 12 फायर की गाड़ियों को भेजा गया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कंपनी बंद थी। इसलिए यहां कोई फंसा नहीं है और न ही कोई इंजर्ड हुआ है। कपड़ा बनाने का होता है काम सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-63 के बी-299 में एसडीएस गारमेंट इंडस्ट्री है। यह कंपनी बंद थी। सुबह पांच बजे इसके फर्स्ट फ्लोर पर शॉट सर्किट से आग लगी। कपड़ा और केमिकल होने से आग तेजी से फैली। इसका जानकारी पड़ोस वाली कंपनी के गार्ड को लगी। उसने पुलिस और दमकल विभाग को फोन से जानकारी दी। मौके पर पहले 10 गाड़ियों को भेजा गया। इसके बाद दो और गाड़िया भेजी गई। आग इतनी तेज थी उसने सभी दो और फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। 3 घंटे में बुझााई आग आग को बुझाने में करीब 3 घंटा लग गया। कंपनी में रखा सारा सामान, मशीनरी जलकर राख हो गए। ग़नीमत रही की कंपनी में कोई व्यक्ति नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग को बुझा दिया गया है। इस दौरान आसपास की कंपनियों की दीवरों को ठंडा करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया। ताकि उसमें आग नहीं फैले।
What's Your Reaction?