चंदौली में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बैनर तले धरना:जातिगत जनगणना कराने की मांग, बोले-बढ़े OBC आरक्षण का दायरा
चंदौली जिला मुख्यालय के विकास भवन के समीप बुधवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बैनर तले विभिन्न राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने जनसंख्या के अनुपात में दलित और पिछड़ों को हिस्सेदारी देने की मांग उठाई। कहा कि सत्ता शासन में बैठे लोग दलिता और पिछड़ों के अधिकारों पर डाका डाल रहे हैं। ऐसे में संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन किया जा रहा हैं। चेताया कि संगठन के नौ सूत्रीय मांगों पर विचार नहीं किया गया तो लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। जातिगत जनगणना की मांग वक्ताओं ने कहा कि देश में जातिगत जनगणना कराया जाना बहुत आवश्यक है। इसी के आधार पर पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को बढ़ाया जाय। कहा कि ईडब्ल्यूएस का आरक्षण लागू करने के बाद 50 फीसदी आरक्षण की सीमा समाप्त हो गई है। ऐसे में मंडल कमीशन के आंकड़े के अनुसार ओबीसी को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाय। ओबीसी को सिर्फ 27 फीसदी आरक्षण मिल रहा कहा कि देश में ईवीएम से चुनाव कराने के मामले में कई बार धांधली का आरोप लग चुका हैं। ऐसे में संगठन के द्वारा देश में सभी चुनावों को बैलेट पेपर से कराया जाय। ताकि लोगों के बीच स्वस्थ्य लोकतंत्र की भावना बरकरार रहे। कहा कि कई राज्यों में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण नहीं मिल रहा हैं। जिसको लेकर लोगों में काफी विरोध की भावना प्रकट हो रही है। कहा कि संगठन के द्वारा रिजर्वेशन एक्ट और निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने की मांगों को भी उठाया गया। लेकिन इस अभी तक लागू नहीं किया गया। ये लोग रहे मौजूद इस दौरान रामबली सत्यार्थी, पेरियार बुल्लू यादव, नंदलाल, भैरवनाथ, राजेंन्द्र यादव, अलाउद्दीन, बाबूलाल लोहार, नामवर प्रसाद, अमरनाथ कुशवाहा, गिरजा प्रसाद, हाफिज अंसारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?