जलकल की एकमुश्त योजना का आज से उठाएं लाभ:जलकर, जलमूल्य, सीवरकर के बकाया बिल में पाएं ब्याज की छूट, 15 जनवरी तक लागू रहेगी योजना
आगरा नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए जलकल आज से बकाया बिल जमा करने में पूरी ब्याज की छूट दे रहा है। बकायेदार एकमुश्त समाधान का योजना का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। यह योजना 15 जनवरी तक लागू रहेगी। 23 नवंबर को नगर निगम सदन की कार्यवाही के दौरान इस प्रस्ताव पर मुहर लगी थी। सदन में जलकर, जलमूल्य, सीवरकर, सीवर अधिभार के अंतर्गत एकमुश्त धनराशि ब्याज में पूरी छूट संबंधी प्रस्ताव लाया गया था। जिसे सर्वसम्मति से सदन में पारित किया गया। जलकल विभाग के जलकर, सीवरकर, जलमूल्य आदि के बकाये का पूर्ण भुगतान करने पर एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत ब्याज की छूट दी जाएगी। ये अधिकारी रहेंगे उपस्थित
What's Your Reaction?