जिला पंचायत सदस्य के पति से पूछताछ जारी:अलीगढ़ में कारोबारी पर हुए हमले में हैं नामजद, पत्नी ने व्यापारी पर भी लगाए गंभीर आरोप

अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों व्यापारी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कारोबारी ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी, जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार की देर शाम को दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ जारी है। वहीं पति की गिरफ्तारी के बाद जिला पंचायत सदस्य आरोपी के बचाव में उतर आई हैं और उन्होंने कारोबारी पर हुए हमले के मामले को फर्जी बताया है। इसके साथ ही उन्होने कारोबारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बाइक सवारों ने कार पर चलाई थी गोलियां क्वार्सी थाना क्षेत्र के एकता नगर निवासी कारोबारी सुयश सक्सेना के ऊपर 22 नवंबर को बाइक सवार आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। कारोबारी अपने विक्रांत चौधरी, लवकेश और शेखर के साथ कार से जा रहे थे, तभी बाइक सवारों ने उन्हें घेर लिया था। आरोपियों ने उनकी कार पर कई राउंड फायरिंग की थी, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे। इसके बाद उन्होंने नामजद तहरीर दी थी और हरदुआगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। अब पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद कारोबारी ने बताया था कि हरदुआगंज में उन्होंने एक प्लाट खरीदा था, इसी प्लाट को लेकर उनका विवाद हुआ था। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के पति वीरपाल दिवाकर और सुनील कुमार से उनका विवाद हुआ था। 21 नवंबर को आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी और फिर 22 नवंबर को उनके ऊपर जानलेवा हमला हो गया था। जिला पंचायत सदस्य बोली, झूठे हैं आरोप पति की गिरफ्तारी के बाद जिला पंचायत सदस्य ने पुलिस से मिलकर सारी घटना को झूठा बताया है। उल्टा उनका कहना है कि आरोपी कारोबारी उनके घर पर घुस आया था और गाली गलौज की थी। 22 नवंबर को सुबह आरोपी ने उनके घर आकर पति को जान से मारने की धमकी दी थी और शाम को झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। उन्होंने लिखित तहरीर दी है और पुलिस को बताया है कि उनके पास घटना की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। सीओ सर्जना सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Nov 26, 2024 - 10:30
 0  12.1k
जिला पंचायत सदस्य के पति से पूछताछ जारी:अलीगढ़ में कारोबारी पर हुए हमले में हैं नामजद, पत्नी ने व्यापारी पर भी लगाए गंभीर आरोप
अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों व्यापारी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कारोबारी ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी, जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार की देर शाम को दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ जारी है। वहीं पति की गिरफ्तारी के बाद जिला पंचायत सदस्य आरोपी के बचाव में उतर आई हैं और उन्होंने कारोबारी पर हुए हमले के मामले को फर्जी बताया है। इसके साथ ही उन्होने कारोबारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बाइक सवारों ने कार पर चलाई थी गोलियां क्वार्सी थाना क्षेत्र के एकता नगर निवासी कारोबारी सुयश सक्सेना के ऊपर 22 नवंबर को बाइक सवार आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। कारोबारी अपने विक्रांत चौधरी, लवकेश और शेखर के साथ कार से जा रहे थे, तभी बाइक सवारों ने उन्हें घेर लिया था। आरोपियों ने उनकी कार पर कई राउंड फायरिंग की थी, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे। इसके बाद उन्होंने नामजद तहरीर दी थी और हरदुआगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। अब पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद कारोबारी ने बताया था कि हरदुआगंज में उन्होंने एक प्लाट खरीदा था, इसी प्लाट को लेकर उनका विवाद हुआ था। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के पति वीरपाल दिवाकर और सुनील कुमार से उनका विवाद हुआ था। 21 नवंबर को आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी और फिर 22 नवंबर को उनके ऊपर जानलेवा हमला हो गया था। जिला पंचायत सदस्य बोली, झूठे हैं आरोप पति की गिरफ्तारी के बाद जिला पंचायत सदस्य ने पुलिस से मिलकर सारी घटना को झूठा बताया है। उल्टा उनका कहना है कि आरोपी कारोबारी उनके घर पर घुस आया था और गाली गलौज की थी। 22 नवंबर को सुबह आरोपी ने उनके घर आकर पति को जान से मारने की धमकी दी थी और शाम को झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। उन्होंने लिखित तहरीर दी है और पुलिस को बताया है कि उनके पास घटना की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। सीओ सर्जना सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow