ट्रक की टक्कर से बिजली तार युवक पर गिरे, मौत:झांसी में दीवाली पर घर आया था, बालू से ओवरलोड था ट्रक, घाट संचालक पर केस
झांसी में बालू से भरे डंपर की टक्कर से बिजली तार टूटकर नीचे खड़े एक युवक पर जा गिरे। करंट लगने से उसकी मौत हो गई, जबकि ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया। घटना मोंठ थाना क्षेत्र के चेलरा गांव की है। ट्रक गांव में बने घाट से बालू लोड करके ला रहा था। ओवरलोड होने की वजह से बिजली तारों से टकरा गया और तार टूट गए। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर ट्रक ड्राइवर और चेलरा घाट संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दुकान के बाहर खड़ा था युवक मृतक का नाम कुलदीप (20) पुत्र कमलेश कुमार था। वह मोंठ के चेलरा गांव का रहने वाला था। मृतक के बड़े भाई दिलीप ने बताया कि कुलदीप गुजरात के राजकोट में रहकर एक फैक्ट्री में काम करता था। परिवार भी साथ में रहता था। दीपावली पर दिलीप गांव आया था। अब उसे 13 नवंबर को लौटकर जाना था। आज सुबह कुलदीप पशुओं को नहलाने के लिए ले गया था। वहां से आकर दुकान के बाहर खड़ा हो गया। तभी घाट से बालू लेकर आ रहा एक ट्रक बिजली तारों से टकरा गया। तार टूटकर कुलदीप के ऊपर गिरे। करंट लगने से कुलदीप बेसुध हो गया। पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजन बड़े भाई ने आगे बताया कि घटना के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। डंडे मारकर तार को हटाया और कुलदीप को झांसी मेडिकल कॉलेज लाए। यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग चुका था। पुलिस की कार्रवाई से परिजन नाराज है। बड़े भाई और अन्य परिजनों ने बताया कि पूरा परिवार झांसी मेडिकल कॉलेज में शव के साथ था। पुलिस मृतक के दादा को उठाकर थाने ले गई और अपनी मर्जी के अनुसार तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए। घर में मातम का माहौल कुलदीप की मौत के बाद घर में मातम का माहौल छा गया। कुलदीप दो भाइयों में छोटा था। बेटे की लाश देखकर मां रेखा रोते राेते बेहोश हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
What's Your Reaction?