डुमरियागंज बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ:अध्यक्ष देवेन्द्र पाठक बोले- जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएंगे, अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए संघर्ष करेंगे
सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज तहसील सभागार में सोमवार को आदर्श बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यूपी बार कौंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष व वर्तमान सदस्य, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता राकेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नव चयनित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद राकेश पाठक ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी। उन्होंने कहा- अधिवक्ताओं के हितों के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद पाठक ने कहा- उन्हें दी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और अधिवक्ताओं के सम्मान व अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे। इन्होंने ली शपथ कार्यक्रम की शुरुआत नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री ने मुख्य अतिथि को बुके और अंगवस्त्र भेंटकर की। इस दौरान सीनियर और जूनियर पदाधिकारियों ने शपथ ली। जिनमें अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद पाठक, महामंत्री शैलेंद्र रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजेश दुबे, उपाध्यक्ष जलाल अहमद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष नदीम अहमद, संयुक्त मंत्री प्रशासन दुर्गेश श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री प्रकाशन हरेंद्र मौर्या समेत अन्य सदस्य शामिल रहे। आदर्श बार एसोसिएशन के संरक्षक एडवोकेट कृष्ण मोहन श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओं की दैनिक समस्याओं से मुख्य अतिथि को अवगत कराया ये लोग रहे मौजूद इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश वीर त्रिपाठी, प्रोग्रेसिव सिविल बार एसोसिएशन डुमरियागंज के अध्यक्ष महबूब आलम एडवोकेट, रमापति सिंह, प्रेम शंकर श्रीवास्तव उर्फ भोला आदि अधिवक्ताओं ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए बार बेंच के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर फरियादियों को समय से उचित न्याय दिलाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। इस दौरान तहसीलदार रविकुमार यादव, नायब तहसीलदार महबूब आलम, इंद्रमणि पाण्डेय, विनोद द्विवेदी, कृष्णकांत श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव, हृदयराम, अनीश, सुमित श्रीवास्तव, इंद्रासन त्रिपाठी, गणेश शंकर श्रीवास्तव, ओंकार लाल श्रीवास्तव, रंजीत पासवान, सुनील कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?