तालाब में डूबकर युवक की मौत:मछलियों को पकड़ने पानी में उतर गया था, गहराई होने से डूबा
जालौन में बुधवार को तालाब में मछलियों का शिकार करने पहुंचा एक युवक तालाब में डूब गया। जिसे तालाब में डूबते हुए उसके साथ मौजूद लोगों ने देखा। उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम संदी की है। इस गांव का रहने वाला विजय पुत्र पूरन बुधवार सुबह अपने दोस्तों के साथ गांव में ही बने तालाब पर मछलियों का शिकार करने के लिए गया हुआ था। जब वह शिकार कर रहा था तभी वह पानी के अंदर उतर गया। तालाब के बीचों बीच पहुंचते ही वह डूबने लगा। जिसे देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने नहीं दी कोई तहरीर वहां मौजूद सुनील ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह डूब चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से विजय के शव को बाहर निकाला और कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आटा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया तालाब में डूबने से युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही पुष्टि होगी। फिलहाल अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
What's Your Reaction?