अलग-अलग थानों से 13 आरोपी गिरफ्तार:श्रावस्ती में चला ऑपरेशन धड़कन, 9 वारंटी न्यायालय रवाना, कई मामलों में थे वांछित
श्रावस्ती में पुलिस ने ऑपरेशन धरपकड़ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थानों से 9 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मारपीट, चोरी, आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट से जुड़े अपराधी शामिल हैं। इसके साथ ही अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त और शांतिभंग के आरोप में तीन अन्य को हिरासत में लिया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। थाना सिरसिया की कार्रवाई थाना सिरसिया पुलिस ने बबलू पुत्र छत्तर को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी पर 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। जिले के विभिन्न थानों से शांतिभंग के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर पाबंदी की रिपोर्ट भेजी गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के नेतृत्व में न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए ऑपरेशन धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पुलिस टीम ने वारंटियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया। अधिकांश आरोपी चोरी, मारपीट, अवैध शराब और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों से जुड़े हैं। गिरफ्तार वारंटियों के नाम-पते: - प्रेम कुमार, तेंदुवा रतनपुर - संतोष, बनगाई बसंतपुर - खेलवान, कस्बा सिरसिया - घिड़ीयावन, सिरसिया बाजार - राम बरन, बरगदवा शाहपुर - बालक राम, भांते पुरवा - अलखराम, भांते पुरवा आर्म्स एक्ट से जुड़े आरोपी: - मिश्रा मौर्या, इटवरिया थाना इकौना - आमिर, पांचपिरान कस्बा इकौना
What's Your Reaction?