दबंगों ने 50 बीघा खेत को ट्रैक्टर से रौंदा:फतेहपुर में पीड़ितों ने DM से लगाई गुहार, सगे भाइयों में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद

फतेहपुर के राधा नगर थाना क्षेत्र के फुलवा मऊ गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि पारिवारिक विवाद के चलते दबंगों ने उनकी 50 बीघा जमीन पर खड़ी गेहूं और लाहा की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया। पीड़ित ग्रामीणों में विनय अवस्थी, विशंभर राय, रमेश चंद्र, चंद्र प्रकाश समेत कई अन्य ने बताया कि उनकी जमीन को लेकर हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है। आरोप है कि जिन दो भाइयों को जमीन नहीं दी गई थी, उन्होंने फर्जी बैनामा कर कुछ दबंगों को जमीन बेच दी। एक दिसंबर की रात दबंगों ने जबरन खेत पर कब्जा कर फसल को नष्ट कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा दबंगों ने उन्हें खेत में जाने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों ने कहा कि फसल नष्ट होने से वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है।

Dec 2, 2024 - 15:55
 0  24.1k
दबंगों ने 50 बीघा खेत को ट्रैक्टर से रौंदा:फतेहपुर में पीड़ितों ने DM से लगाई गुहार, सगे भाइयों में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद
फतेहपुर के राधा नगर थाना क्षेत्र के फुलवा मऊ गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि पारिवारिक विवाद के चलते दबंगों ने उनकी 50 बीघा जमीन पर खड़ी गेहूं और लाहा की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया। पीड़ित ग्रामीणों में विनय अवस्थी, विशंभर राय, रमेश चंद्र, चंद्र प्रकाश समेत कई अन्य ने बताया कि उनकी जमीन को लेकर हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है। आरोप है कि जिन दो भाइयों को जमीन नहीं दी गई थी, उन्होंने फर्जी बैनामा कर कुछ दबंगों को जमीन बेच दी। एक दिसंबर की रात दबंगों ने जबरन खेत पर कब्जा कर फसल को नष्ट कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा दबंगों ने उन्हें खेत में जाने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों ने कहा कि फसल नष्ट होने से वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow