दुकानों के सामने बने पक्के चबूतरे किए ध्वस्त:नगर निगम ने फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ चलाया अभियान, ठेल और खोखे भी हटवाए

आगरा निगम ने सोमवार को फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। जिन लोगों ने पक्के चबूतरे बनाकर अतिक्रमण कर लिया था, निगम ने जेसीबी से उनके चबूतरे ध्वस्त कर दिए। नगर निगम प्रवर्तन दल ने भगवान टाकीज से प्रतापपुरा चौराहा तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान आरती बार के निकट 3 दुकानदारों द्वारा फुटपाथ घेर कर नाली पर बनाए गए चबूतरों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान 92 ठेल और 4 खोखों को भी हटवाया गया। दीवानी पर गंदगी फैला रहे छोले भटूरे वाले का चालान दीवानी चौराहा पर ठेल लगाकर छोले भटूरे बेच रहे एक दुकानदार पर कार्रवाई करते हुए उससे एक हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इस दुकानदार द्वारा दौना आदि फेंकने के लिए कोई डस्टविन नहीं रखा हुआ था। छोले भटूरे खाकर लोग सड़क पर ही दौने आदि फेंक कर गंदगी कर रहे थे। विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण पूरा करें ठेकेदार विकास कार्यों को लेकर नगर निगम सभागार में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता ने की। जबकि नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इसमें ऑनलाइन प्रतिभाग किया। बैठक में उपस्थित ठेकेदारों को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त ने 15 वें वित्त के कार्यों को जल्द से जल्द चालू करने और चल रहे विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समायावधी में पूरा करने के निर्देश दिये। नोटिस के बाद भी नहीं लिया संज्ञान, विज्ञापनपट किये जब्त शहरी सीमा में लगे विज्ञापन पटों की रंगाई पुताई और उन पर एजेंसी का नाम व मोबाइल नंबर लिखने के आदेश के बावजूद विज्ञापन एजेंसियां कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। निगम ने कार्रवाई करते हुए 6 अधिक पेंसिल पोल विज्ञापन पटों को जब्त कर लिया।

Dec 2, 2024 - 20:00
 0  3.7k
दुकानों के सामने बने पक्के चबूतरे किए ध्वस्त:नगर निगम ने फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ चलाया अभियान, ठेल और खोखे भी हटवाए
आगरा निगम ने सोमवार को फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। जिन लोगों ने पक्के चबूतरे बनाकर अतिक्रमण कर लिया था, निगम ने जेसीबी से उनके चबूतरे ध्वस्त कर दिए। नगर निगम प्रवर्तन दल ने भगवान टाकीज से प्रतापपुरा चौराहा तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान आरती बार के निकट 3 दुकानदारों द्वारा फुटपाथ घेर कर नाली पर बनाए गए चबूतरों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान 92 ठेल और 4 खोखों को भी हटवाया गया। दीवानी पर गंदगी फैला रहे छोले भटूरे वाले का चालान दीवानी चौराहा पर ठेल लगाकर छोले भटूरे बेच रहे एक दुकानदार पर कार्रवाई करते हुए उससे एक हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इस दुकानदार द्वारा दौना आदि फेंकने के लिए कोई डस्टविन नहीं रखा हुआ था। छोले भटूरे खाकर लोग सड़क पर ही दौने आदि फेंक कर गंदगी कर रहे थे। विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण पूरा करें ठेकेदार विकास कार्यों को लेकर नगर निगम सभागार में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता ने की। जबकि नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इसमें ऑनलाइन प्रतिभाग किया। बैठक में उपस्थित ठेकेदारों को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त ने 15 वें वित्त के कार्यों को जल्द से जल्द चालू करने और चल रहे विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समायावधी में पूरा करने के निर्देश दिये। नोटिस के बाद भी नहीं लिया संज्ञान, विज्ञापनपट किये जब्त शहरी सीमा में लगे विज्ञापन पटों की रंगाई पुताई और उन पर एजेंसी का नाम व मोबाइल नंबर लिखने के आदेश के बावजूद विज्ञापन एजेंसियां कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। निगम ने कार्रवाई करते हुए 6 अधिक पेंसिल पोल विज्ञापन पटों को जब्त कर लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow