देवरिया में छठ-घाट पर निर्माण को लेकर दो सभासद भिड़े:नगर पंचायत में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, भाजपा नेता ने समझा बुझाकर मामला कराया शांत
देवरिया में छठ पूजा को लेकर सेमरौना स्थित बथुआ रिवर फ्रंट पर नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्य के दौरान मंगलवार को एक विवाद खड़ा हो गया। विवाद छठ घाट के सीढ़ियों की मरम्मत को लेकर हुआ, जिसमें गोला वार्ड और चौहट्टा वार्ड के सभासद आपस में भिड़ गए। इस झगड़े में गोला वार्ड के सभासद सुशील निगम का आरोप है कि कार्य गलत तरीके से किया जा रहा है और मानक का पालन नहीं किया जा रहा। सुशील निगम ने कहा कि बथुआ रिवर फ्रंट गोला वार्ड में आता है, लेकिन ठेकेदार से काम न कराकर चौहट्टा वार्ड के सभासद अजय जायसवाल से कार्य कराया जा रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो अजय जायसवाल और उनके समर्थक मारपीट पर उतारू हो गए। इस घटना में सुशील निगम का कपड़ा भी फट गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठे लाल निगम ने इस घटनाक्रम पर कहा कि दोनों सभासदों के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवा दिया। वहीं, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि छठ घाट सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर बैरिकेडिंग, लाइटिंग, सफाई और सजावट के लिए नगर पंचायत ने लगभग दस लाख रुपये का टेंडर जारी किया है। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें सभासदों के बीच मारपीट दिखाई दे रही है। इस पर जनता ने नगर पंचायत और सभासदों को निशाना बनाते हुए कई टिप्पणियां की हैं, जिसमें आरोप लगाया गया कि वे जनता के विकास के बजाय अपनी व्यक्तिगत सियासी उन्नति की ओर ध्यान दे रहे हैं।
What's Your Reaction?