दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन:सांसद ने कहा-खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण
सोनभद्र के उरमौरा स्थित डायट परिसर में चल रहे 29वें जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद राम सकल मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती को माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। दो दिनों तक चलने वाले इस खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद के सभी ब्लॉकों के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया साथ ही बच्चों द्वारा बनाए गए रंगोली का भी निरीक्षण किया। दो दिवसीय चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता में भिन्न-भिन्न प्रकार के खेलों की प्रतियोगिता कराई जाएगी। वहीं दूसरे दिन विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया जाएगा। राज्यसभा सांसद राम सकल ने बताया कि जिन बच्चों ने प्रदर्शन अच्छा किया उनको लिए शुभकामनाएं। बच्चों के प्रतिभा के शिक्षक होते है ब्लॉक के उच्च शिक्षा अधिकारी है, वो भी बच्चों में निखार के लिए परिश्रम करते है। बच्चों को अभ्यास कराकर सही दिशा देने का काम करते हैं। बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए हमारी शुभकामना है। बच्चे आगे चलकर के मंडल में प्रदेश में जनपद का नाम रोशन करें। अच्छा प्रदर्शन करें। देश के अच्छे नागरिक बने। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम दोनों ही महत्वपूर्ण है। इससे उनका शारीरिक एवं मानसिक दोनों विकास होता है। बच्चों के भविष्य के लिए खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। यहीं समय है जिससे बच्चे बहुत कुछ सीख सकते हैं और भविष्य मे आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान संयोजक बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, सह संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी चतरा अरविंद कुमार पटेल, जनपद के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।
What's Your Reaction?