धनतेरस पर अपने ऊपरी स्तर पर पहुंचा सोना:₹601 चढ़कर ₹78846 पर बिक रहा, चांदी ₹1152 बढ़कर ₹ 97,238 प्रति किलो पर पहुंची

धनतेरस पर आज (29 अक्टूबर) सोना अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 601 रुपए चढ़कर 78,846 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले सोना 78,245 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं, चांदी की कीमत में भी 1,152 रुपए की बढ़त रही और यह 97,238 रुपए प्रति किलो की कीमत पर पहुंच गई है। इससे पहले चांदी 96,086 रुपए पर थी। वहीं, इसी महीने 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत 4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत इस साल अब तक 15,494 रुपए महंगा हो चुका है सोना सोर्स: इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन अगले धनतेरस तक 87 हजार तक जा सकता है सोना HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, जियोपॉलिटिकल टेंशन और फस्टिव सीजन शुरू होने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल के आखिर तक सोना 79 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है। वहीं अगले घनतेरस तक सोना 87 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है। ------------------------------------------------------------------------------------------------- सोने से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें धनतेरस आज, इस दिन सोने में निवेश शुभ: अगले साल तक ₹87 हजार तक जा सकता है गोल्ड आज, 29 अक्टूबर को धनतेरस है। इस दिन सोने में निवेश शुभ माना जाता है। अभी सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार सोना अगले धनतेरस तक 87 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें

Oct 29, 2024 - 12:30
 64  501.8k
धनतेरस पर अपने ऊपरी स्तर पर पहुंचा सोना:₹601 चढ़कर ₹78846 पर बिक रहा, चांदी ₹1152 बढ़कर ₹ 97,238 प्रति किलो पर पहुंची
धनतेरस पर आज (29 अक्टूबर) सोना अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 601 रुपए चढ़कर 78,846 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले सोना 78,245 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं, चांदी की कीमत में भी 1,152 रुपए की बढ़त रही और यह 97,238 रुपए प्रति किलो की कीमत पर पहुंच गई है। इससे पहले चांदी 96,086 रुपए पर थी। वहीं, इसी महीने 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत 4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत इस साल अब तक 15,494 रुपए महंगा हो चुका है सोना सोर्स: इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन अगले धनतेरस तक 87 हजार तक जा सकता है सोना HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, जियोपॉलिटिकल टेंशन और फस्टिव सीजन शुरू होने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल के आखिर तक सोना 79 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है। वहीं अगले घनतेरस तक सोना 87 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है। ------------------------------------------------------------------------------------------------- सोने से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें धनतेरस आज, इस दिन सोने में निवेश शुभ: अगले साल तक ₹87 हजार तक जा सकता है गोल्ड आज, 29 अक्टूबर को धनतेरस है। इस दिन सोने में निवेश शुभ माना जाता है। अभी सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार सोना अगले धनतेरस तक 87 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow