मेरठ में ESI अस्पताल का भूमि पूजन:CM योगी पहुंचे, 5 एकड़ में बनकर तैयार होगा; 100 बेड की व्यवस्था

मेरठ के कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर 100 बेड के ESI अस्पताल का आज भूमि पूजन हो रहा है। लगभग 148 करोड़ की लागत से 5.8 एकड़ में बनने वाले इस अस्पताल पर काम जल्द शुरू हो जाएगा। CM योगी भूमि-पूजन के लिए पहुंच गए हैं। PM मोदी वर्चुअली अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। 5 एकड़ में बनेगा यह अस्पताल 5 एकड़ में 100 बेड अस्पताल बनाया जाएगा। अस्पताल बनने से मेरठ और आसपास के जिलों के लगभग 2.85 लाख बीमित कामगारों तथा उनके आश्रित जनों को चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। देश के 661 जिलों उत्तर प्रदेश में 59 जिलों में योजना लागू है। हाल में ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने उत्तर प्रदेश के लिए नोएडा एवं वाराणसी में मेडिकल कॉलेज संचालित करने का निर्णय लिया है। इसमें इलाज की सुविधा के साथ ही बीमितों के बच्चों को मेडिकल कालेजों में MBBS पढाई के दाखिले में आरक्षण मिलेगा। उत्तर प्रदेश बीमितों के लिए 16 अस्पताल ,116 औषधालय तथा 115 टाईअप अस्पतालों की सुविधा दी जा रही है। योजना के तहत उत्तर प्रदेश में बीमितों एवं उनके आश्रितों सहित कुल1.14 करोड़ लाभार्थियों को बिना व्यय सीमा के संपूर्ण चिकित्सा, बीमारी की अवधि में वेतन क्षतिपूर्ति तथा रोज़गार दुर्घटना में अपंगता हितलाभ एवं कामगार की रोजगारजन्य मृत्यु पर परिवार को आजीवन प्रति माह पेंशन रूपी नकद हितलाभ प्रदान किए जा रहे हैं। 100 प्रतिशत मुफ्त इलाज दिया जाएगा मंसुख मंडविया ने सोमवार को आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए कहा कि देश के मजदूरों की चिंता हमेशा देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी को रही है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस 100 बेड के अस्पताल का शुभारंभ हो रहा है। जो 3 लाख लाभार्थियों को प्राइमरी और सेकेंडरी हेल्थ केयर का 100 प्रतिशत मुफ्त इलाज देगा। जो यहां के मजदूरों को भी फायदा देगा। अस्पताल में 10 रुपए की कटेगी पर्ची इएसआई अस्पताल में बीमित कर्मचारियों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। केवल 10 रुपए की काउंटर पर्ची बनवाने के बाद मरीज यहां दिखा सकता है। आम जनता के लिए ओपीडी की व्यवस्था भी रहेगी। बीमित कर्मचारियों के साथ आम जनता को भी इससे लाभ मिलेगा। हवाई पट्‌टी से एक तरफ रुकेगा यातायात सुरक्षा के मद्देनजर आयोजन में पुलिस, पीएसी लग है। सीएम के आने जाने के दौरान एक साइड 15-15 मिनट के लिए वाहन रोके जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। साा ही 8 एएसपी, 15 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर, 200 एसआई, 500 कांस्टेबल और तीन कंपनी पीएसी यानि 360 जवान तैनात रहेंगे।

Oct 29, 2024 - 12:20
 59  501.8k
मेरठ में ESI अस्पताल का भूमि पूजन:CM योगी पहुंचे, 5 एकड़ में बनकर तैयार होगा; 100 बेड की व्यवस्था
मेरठ के कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर 100 बेड के ESI अस्पताल का आज भूमि पूजन हो रहा है। लगभग 148 करोड़ की लागत से 5.8 एकड़ में बनने वाले इस अस्पताल पर काम जल्द शुरू हो जाएगा। CM योगी भूमि-पूजन के लिए पहुंच गए हैं। PM मोदी वर्चुअली अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। 5 एकड़ में बनेगा यह अस्पताल 5 एकड़ में 100 बेड अस्पताल बनाया जाएगा। अस्पताल बनने से मेरठ और आसपास के जिलों के लगभग 2.85 लाख बीमित कामगारों तथा उनके आश्रित जनों को चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। देश के 661 जिलों उत्तर प्रदेश में 59 जिलों में योजना लागू है। हाल में ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने उत्तर प्रदेश के लिए नोएडा एवं वाराणसी में मेडिकल कॉलेज संचालित करने का निर्णय लिया है। इसमें इलाज की सुविधा के साथ ही बीमितों के बच्चों को मेडिकल कालेजों में MBBS पढाई के दाखिले में आरक्षण मिलेगा। उत्तर प्रदेश बीमितों के लिए 16 अस्पताल ,116 औषधालय तथा 115 टाईअप अस्पतालों की सुविधा दी जा रही है। योजना के तहत उत्तर प्रदेश में बीमितों एवं उनके आश्रितों सहित कुल1.14 करोड़ लाभार्थियों को बिना व्यय सीमा के संपूर्ण चिकित्सा, बीमारी की अवधि में वेतन क्षतिपूर्ति तथा रोज़गार दुर्घटना में अपंगता हितलाभ एवं कामगार की रोजगारजन्य मृत्यु पर परिवार को आजीवन प्रति माह पेंशन रूपी नकद हितलाभ प्रदान किए जा रहे हैं। 100 प्रतिशत मुफ्त इलाज दिया जाएगा मंसुख मंडविया ने सोमवार को आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए कहा कि देश के मजदूरों की चिंता हमेशा देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी को रही है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस 100 बेड के अस्पताल का शुभारंभ हो रहा है। जो 3 लाख लाभार्थियों को प्राइमरी और सेकेंडरी हेल्थ केयर का 100 प्रतिशत मुफ्त इलाज देगा। जो यहां के मजदूरों को भी फायदा देगा। अस्पताल में 10 रुपए की कटेगी पर्ची इएसआई अस्पताल में बीमित कर्मचारियों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। केवल 10 रुपए की काउंटर पर्ची बनवाने के बाद मरीज यहां दिखा सकता है। आम जनता के लिए ओपीडी की व्यवस्था भी रहेगी। बीमित कर्मचारियों के साथ आम जनता को भी इससे लाभ मिलेगा। हवाई पट्‌टी से एक तरफ रुकेगा यातायात सुरक्षा के मद्देनजर आयोजन में पुलिस, पीएसी लग है। सीएम के आने जाने के दौरान एक साइड 15-15 मिनट के लिए वाहन रोके जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। साा ही 8 एएसपी, 15 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर, 200 एसआई, 500 कांस्टेबल और तीन कंपनी पीएसी यानि 360 जवान तैनात रहेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow