नदेसर गोलीकांड में धनंजय के वादी को कैंसर...बंगलुरू में भर्ती:पूर्व सांसद से जिरह पूरी; वादी बयान के बाद जल्द जजमेंट के आसार, MLA अभय-विनीत हैं आरोपी
वाराणसी के चर्चित टकसाल सिनेमा गोलीकांड केस को जजमेंट के करीब एक झटका लगा है। केस में पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के वादी एसपी सिंह तोमर को डॉक्टरों ने कैंसर बताया है। गंभीर हालत में उन्हें जांच के बाद बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केस में पहले MPMLA और विशेष न्यायाधीश (गैंगेस्टर एक्ट) के सामने वादी के बयान भी नहीं हो पाए हैं, जिन्हें तलब किया गया है। अभियोजन के वकील ज्योति शंकर उपाध्याय ने केस में वादी के बयान की अपील की है, इसके लिए वर्चुअल पेशी का विकल्प भी सुझाया है। वहीं वादी के वकील दीनानाथ सिंह और अनुज यादव ने भी अपना पक्ष रखा। केस में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जिरह पूरी हो गई, जिसमें पूर्व सांसद ने विधायक अभय सिंह समेत 4-5 लोगों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। जज ने अगली सुनवाई के लिए 27 नवंबर की तारीख तय की है, अभियोजन से वादी की मेडिकल स्थिति जानने की बात भी कही है। अगली तारीख पर वादी के बयान को भेजा समन केस में वादी एसपी सिंह तोमर को अपना बयान दर्ज करवाना है। जब कोर्ट ने उनके बारे में पूछा तो बताया गया कि एसपी सिंह कैंसर से पीड़ित हैं और बेंगलुरू के अस्पताल में भर्ती है, गंभीर हालत में उनका इलाज जारी है और बयान अभी होना संभव नहीं है। इसके बाद उनकी मेडिकल स्थिति और वादी बयान के लिए अभियोजन ने कोर्ट के सामने अपील की। धनन्जय सिंह के वकील शशिकांत राय चुन्ना ने कोर्ट में बताया कि केस में सभी गवाहों, प्रत्यक्षदर्शियों, वादी और आरोपियों की गवाही पहले ही हो चुकी है और अब गैंगस्टर केस का पेच फंसने के चलते ट्रायल लंबा चल गया। हालांकि कोर्ट की ओर से वादी को अगली सुनवाई 21 नवंबर को गवाही के लिए समन भेजा गया है। सबसे पहले आपको बताते हैं 22 साल पुराना घटनाक्रम तत्कालीन विधायक धनंजय सिंह ने गवाही में बताया कि रारी जौनपुर से अपने साथियों के साथ सफारी गाड़ी से परिवार के सदस्य रामजी सिंह की पत्नी को कबीरनगर अस्पताल से देखकर वापस जौनपुर लौट रहे थे। तभी 4 अक्टूबर 2002 की शाम छह बजे जैसे ही नदेसर स्थित टकसाल सिनेमाहाल के पास पहुंचे तभी वहां टाटा सफारी और एक बोलेरो पहले से खड़ी थी। जिनमें अभय सिंह राजेपुर महराजगंज फैजाबाद निवासी 4-5 साथियों के साथ इन गाड़ियों से स्वचालित असलहे रायफल बंदूक लिए उतरे, अभय सिंह ने ललकारते हुए कहा की यही धनंजय सिंह है, मारो। हाथ में लिए पिस्टल से जान से मरने कि नीयत से गोली चलाने लगे। गाड़ी सामने खड़ी कर दी तभी बोलेरो से एक आदमी उतरकर फायर करने लगा बाजार में भगदड़ मच गई। सभी दुकानें बंद कर भागने लगे। साथ में गार्ड ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, उसके साथियों ने भी गोली चलाई जिसमें धनंजय सिंह घायल हो गए। उनके साथ जितेंद्र बहादुर सिंह, संतोष सिंह, गनर बासुदेव पाण्डेय, ड्राइवर दिनेश गुप्ता भी अभय सिंह एवं उसके साथियों द्वारा गोली चलाने से घायल हो गए। तब तक पुलिस की गाड़ी आ गई, हमलावर मौके से भाग गए। पूर्व सांसद ने बताया-छात्र जीवन से रंजिश रखता है अभय पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने तहरीर में बताया था कि अभय से छात्र जीवन से ही रंजिश है कई बार मरने की कोशिश कर चुका है। अभय व उसके साथियों को पहचाना है। सामने देखकर पहचानने की बात कहीं, आरोप लगाया कि अभय सिंह का यूपी में आतंक रहा है। व्यापारियों से रंगदारी वसूलता है। भाड़े पर हत्या करता व करवाता है। इसमें धनंजय सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, संतोष सिंह, गनर बासुदेव पांडेय व ड्राइवर दिनेश गुप्ता घायल हो गए थे। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस वालों ने सिंह मेडिकल रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया। इस मामले पर अभय सिंह के वकील अनुज यादव ने सवाल उठाए हैं और जिरह में उन पर जवाब मांगा है। अब जानिए धनंजय सिंह के केस अब तक की कार्रवाई... जिला और सत्र न्यायालय में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर 22 साल पहले नदेसर में सुनवाई ADJ - 13 की कोर्ट में चल रही है। कोर्ट में लगातार 4 तारीख में पेश हुए सांसद धनन्जय सिंह ने अपना बयान दर्ज कराया। उनके बयान पर आरोपी विधायक अभय सिंह के वकीलों ने बचाव पक्ष की ओर से जिरह की। अधिवक्ता दीनानाथ सिंह और अनुज यादव के सवालों पर पूर्व सांसद ने जवाब दिए और जिरह पूरी हुई। केस में धनंजय सिंह ने गैंगस्टर कोर्ट में विशेष न्यायाधीश (गैंगेस्टर एक्ट) के समक्ष अपना बयान दर्ज कराकर विधायक अभय सिंह समेत 4-5 लोगों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। बता दें कि पिछले दिनों कोर्ट में गोसाईगंज विधायक अभय सिंह की याचिका पर पूर्व सांसद धनंजय से जिरह की अनुमति जज MP/MLA ने दी थी। एमएलसी विनीत सिंह की याचिका खारिज कर चुका कोर्ट नदेसर गोली कांड में आरोपी भाजपा एमएलसी विनीत सिंह की पत्रावली अलग किए जाने के आवेदन को विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम पहले ही खारिज कर चुके हैं।इस आवेदन में कहा गया कि उनके खिलाफ दर्ज गैंगस्टर के मामले में उन्हें बरी कर दिया गया है। ऐसे में नदेसर गोली कांड में सुनवाई की पत्रावली अलग कर निस्तारित की जाए। दरअसल, हाईकोर्ट से आरोपी संदीप सिंह ने स्टे लिया है कि जब तक गैंगस्टर के मामले का निर्णय नहीं आ जाता, तब तक नदेसर गोली कांड की सुनवाई तो हो सकती है लेकिन फैसला नहीं आ सकता है। अब तक विनोद सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजय रघुवंशी और संदीप सिंह के खिलाफ गैंगस्टर के मामले की सुनवाई लंबित है। एमएलसी विनीत सिंह और सपा विधायक अभय सिंह का गैंगस्टर का मामला निस्तारित हो चुका है।
What's Your Reaction?