नाऊ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत:जहानाबाद की शादी में लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद; परिवार का आरोप मारकर फेंका, पुलिस बोली अलमारी के बीच दब गया
कानपुर में एक नाऊ की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। बीती 22 नवम्बर को वो शादी में गया था जहां लेन देन को लेकर विवाद हो गया था। परिवार वालों का आरोप है कि लड़कों वालों की तरफ से गए लोगों ने मारपीट कर उसे घायल अवस्था में पनकी में फेंक दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगा हंगामा किया। वहीं पनकी पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या नहीं हुई। वह अलमारी के बीच में फंसकर घायल हुआ था। इसके बावजूद परिवार वाले तहरीर देते हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कानपुर देहात के दस्तमपुर गांव निवासी चन्द्र प्रकाश (41) पेशे से नाऊ था। भाई सुनील ने बताया कि बीती 22 नवम्बर को गांव से एक बारात जहानाबाद गई थी। उसमें चन्द्रप्रकाश को नाऊ बनाकर ले जाया गया था। सुनील भी शादी में शामिल हुआ था। सुनील ने बताया वहां पर लेन देन को लेकर चन्द्रप्रकाश का लड़केवालों से विवाद हो गया था। लोडर में बैठा दिया था सुनील के मुताबिक अगले दिन जब बारात वापस लौटी तो चन्द्रप्रकाश को दहेज वाले लोडर में बैठा दिया। सुनील ने आरोप लगाया कि रास्ते में लोडर सवार उमेश व एक अन्य व्यक्तियों ने चन्द्रप्रकाश को बेरहमी से पीटा। घायल अवस्था में उसे कपली मोड़ पनकी के पास छोड़ दिया। गमछे से भाई को बांधा और ले गया अस्पताल सुनील ने बताया कि वह पीछे से मोटरसाइकिल से आ रहा था। तब उसने चन्द्रप्रकाश को घायल देखा। उसने घायल भाई को खुद से गमछे से बांधा और पनकी के स्मृ्द्धि अस्पताल ले गया। वहां डाक्टरों ने बताया कि रीढ़ की हड्डी में गम्भीर चोट आई थी। उसकी 27 नवम्बर को हालत बिगड़ी तो हैलट अस्पताल ले गया जहां उसकी मौत हो गई। चन्द्र प्रकाश के परिवार वालों ने पनकी स्थित अस्पताल में हंगामा भी किया मगर पुलिस ने उन्हें शांत करा दिया। चार बेटी और एक बेटे को छोड़ गया पीछे चन्द्र प्रकाश अपने पीछे पत्नी आशा, चार बेटियां गुड्डन, खुशबू, सुनीला, गुड्डन और एक बेटा सुशील छोड़ गए हैं। परिवार वालों का घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल हो गया था। इस मामले में इंस्पेक्टर पनकी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक के साथ मारपीट नहीं हुई थी। वह लोडर में रखी अलमारी के बीच में दब गया जिससे उसे गम्भीर चोट लगी थी। फिर भी परिवार वाले अगर तहरीर देते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?