निहंग हरजीत सिंह पहुंचे बहराइच:कहा- भारत को कमजोर करना चाहते हैं कई देश, कांग्रेस हमेशा तोड़ने की बात करती है
पंजाब बुड्ढा दल निहंग प्रमुख बाबा हरजीत सिंह ने बहराइच दौरे पर कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और उससे जुड़े विवादों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भारत-विरोधी ताकतों और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। बाबा हरजीत सिंह ने कहा कि देश के खिलाफ साजिशें रचने वाले विदेशी ताकतें खालिस्तानियों को बढ़ावा देकर भारत में अलगाववाद को बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, भारत के ऊपर निराधार आरोप लगाना और सिख समुदाय को बदनाम करना, यह सब साजिश का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिख समुदाय के प्रति प्रेम को खत्म करने की कोशिशें नाकाम होंगी। बाबा हरजीत सिंह ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, "जो पार्टी कभी मंदिरों और गुरुद्वारों को तोड़ने में लगी थी, आज वह जोड़ने की बात कैसे कर सकती है? कांग्रेस का नाम लेना भी पाप के बराबर है। महाराजगंज घटना पर कड़ी टिप्पणी महाराजगंज बवाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक युवक की हत्या का अत्याचार निहंग समुदाय कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। बाबा ने इसे न्याय का मुद्दा बताया और इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरे के दौरान बाबा हरजीत सिंह ने देश की एकता को बनाए रखने और सिख समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए अपने प्रयासों को और मजबूत करने की बात कही।
What's Your Reaction?