झांसी में बुजुर्ग महिला ने बेतवा नदी में छलांग लगाई...मौत:महिला के पास मिले मोबाइल नंबर के जरिए परिजनों को सूचना दी, घर में मचा कोहराम
झांसी में 68 साल की एक महिला ने बेतवा नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। उसके पास मिले मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों का कहना है कि उनकी मानसिक स्थिति कमजोर थी। आज पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामला बरुआसागर थाना क्षेत्र के नए नॉटघाट पुल का है। बेटे के जाते ही घर से निकली मृतका की पहचान खुशीपुरा बंशीनगर निवासी हरदेवी (68) पत्नी वृंदावन वर्मा के रूप में हुई। उनके बेटे रविकांत ने बताया कि मां हरदेवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। रोजाना की तरह गुरुवार सुबह काम पर गया था। इसके बाद मां हरदेवी भी घर से निकल गई। वे करीब 15 किलोमीटर दूर नए नॉटघाट पुल पर पहुंची और पुल से नदी में छलांग लगा दी। इस पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से महिला को नदी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। महिला के पास कागज में बेटा और मकान मालिक का नंबर मिला। पुलिस ने फोन कर परिजनों को सूचना दी तो वे मौके पर पहुंच गए। पति की पहले हो चुकी है मौत हरदेवी की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। उनके पति वृंदावन वर्मा की 22 साल पहले मौत हो गई थी। हरदेवी के एक बेटा और दो बेटियां हैं, तीनों बच्चों की शादी हो चुकी है।
What's Your Reaction?